Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh News: तपोवन में 10 बीघा जमीन पर विवाद, अभिनेत्री मुमताज से है कनेक्शन; जानिए क्या है मामला

    Rishikesh Newsऋषिकेश से सटे तपोवन में एक 10 बीघा भूमि को अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। तपोवन में वर्ष 2003 तक 10 बीघा भूमि कृषि की थी। जो कई खातेदारों के नाम पर दर्ज थी। लेकिन साल 2008 में आठ खातों में दर्ज भूमि को एससी मधुकर नाम के व्यक्ति ने खरीद लिया। अब इस भूमि को बेचने के नाम पर भारी विवाद हो गया है।

    By Harish chandra tiwari Edited By: Swati Singh Updated: Wed, 21 Feb 2024 08:14 AM (IST)
    Hero Image
    तपोवन में इस भूमि को लेकर है विवाद। जागरण

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। ऋषिकेश से सटे तपोवन में एक 10 बीघा भूमि को अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। एक पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। यह मामला फिल्म अभिनेत्री मुमताज से जुड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तपोवन में वर्ष 2003 तक 10 बीघा भूमि कृषि की थी। जो कई खातेदारों के नाम पर दर्ज थी। लेकिन, साल 2008 में आठ खातों में दर्ज भूमि को एससी मधुकर नाम के व्यक्ति ने खरीद लिया। 2008 में ही एससी मधुकर ने शिरीन टूरिज्म वेंचर के नाम से एक फर्म रजिस्टर करवाई और 10 बीघा भूमि निहित कर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मुमताज को बेच दी। अब यह जमीन विवादों में घिरी है।

    पैसे दे रहे, लेकिन नहीं मिली जमीन

    कई लोग जमीन खरीदने के लिए मोटी रकम दे चुके हैं। लेकिन उनको जमीन पर ना तो कब्जा मिल रहा है ना ही जमीन के रजिस्ट्री उनके नाम पर हो रही है। खुद के साथ धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित परविंदर चौधरी ने जिलाधिकारी टिहरी को पत्र लिखकर मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

    स्टांप ड्यूटी की भी चोरी आई सामने

    पीड़ित परविंदर चौधरी ने बताया कि पहले तो 10 बीघा जमीन बाहरी व्यक्ति को नियम विरुद्ध बेची गई। जिसमें शासकीय अधिकारियों की मिलीभगत संभव है। लाखों रुपये के स्टांप ड्यूटी की भी चोरी होने की जानकारी मिली है। अब भू उपयोग चेंज किए बिना जमीन पर अवैध प्लाटिंग की तैयारी की जा रही है।

    फर्जी तरीके से रजिस्ट्री का है मामला

    परविंदर चौधरी ने बताया कि सरीन एडवेंचर्स को भूमि विक्रय का अधिकार नहीं है। क्योंकि इनके द्वारा कोई भी क्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया है और ना ही उनके पास कोई क्रय विलेख रजिस्ट्री मौजूद है। जबकि इन्होंने कई लोगों के नाम पर अलग-अलग फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर दी है। इसलिए इस मामले में उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच के बेहद जरूरत है। जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और उनकी धोखाधड़ी से ली गई रकम भी वापस मिल सके।

    बाहरी व्यक्ति नहीं खरीद सकता इतनी बड़ी भूमि

    वर्ष 2004 में उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों के भूमि खरीद फरोख्त पर पाबंदी लगाते हुए सिर्फ 250 वर्ग मीटर भूमि खरीदने का विधेयक पारित किया गया था लेकिन फर्जी तरीके से सरीन एडवेंचर के नाम 10 बीघा भूमि दर्ज हो जाती है, ऐसे में कहीं न कहीं अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 15 शहरों के भार वहन क्षमता का होगा आकलन, जोशीमठ भी शामिल; सीएम धामी ने बनाया ये प्लान