Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल में देहरादून से हैदराबाद और पुणे के लिए सीधी हवाई सेवा, इंडिगो एयरलाइंस का विमान भरेगा उड़ान

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 11:28 AM (IST)

    देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एक जनवरी से हैदराबाद और पुणे के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध होगी। देहरादून से हैदराबाद और पुणे के लिए लंबे समय से यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है।

    Hero Image
    नए साल में देहरादून से हैदराबाद और पुणे के लिए सीधी हवाई सेवा

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एक जनवरी से हैदराबाद और पुणे के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध होगी।

    एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया एक जनवरी से सुबह 9:15 बजे हैदराबाद से इंडिगो एयरलाइंस का विमान देहरादून के लिए उड़ान भरेगा, जो 11:30 बजे देहरादून पहुंचेगा। यही विमान आधा घंटा रुकने के बाद देहरादून से 12:00 बजे उड़ान भरेगा। दोपहर 2:15 बजे पुणे पहुंचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो का यही विमान दोपहर तीन बजे पुणे से देहरादून के लिए उड़ान भरेगा। शाम 5:15 बजे देहरादून हवाई अड्डे पर उतरेगा। यही विमान देहरादून से शाम 5:55 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा।

    रात्रि 9:40 हैदराबाद पहुंचेगा। डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि देहरादून से हैदराबाद और पुणे के लिए लंबे समय से यात्रियों की ओर से मांग की जा रही थी, जिसको देखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है।

    पहले की तरह लक्सर से चलाई जाएं प्रमुख ट्रेन

    लक्सर रेल बाईपास मार्ग से होकर जा रही सभी प्रमुख ट्रेन को लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलाए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में क्षेत्रीय व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों और भाजपा पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

    इससे पहले इन्हीं मांग को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी व नगरपालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग की अगुवाई में लक्सर का एक प्रतिनिधिमंडल ने निशंक से दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या रखी थी।

    हरिद्वार सांसद निशंक ने पूरी बात सुनने के बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि लक्सर से रोजाना बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, व्यापारी एवं दैनिक यात्री रुड़की, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून के लिए यात्रा करते हैं। कोरोना काल के दौरान बंद की गई जिन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, उनमें से जो पूर्व में लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर चलती थी।

    उन्हें भी अब लक्सर रेल बाईपास मार्ग से निकाला जा रहा है, जबकि सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन कई वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

    उन्होंने मांग की कि जिन ट्रेन का पूर्व में लक्सर रेलवे स्टेशन से संचालन होता था, उन ट्रेन को पूर्व की भांति लक्सर रेलवे स्टेशन होकर चलाया जाए और सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर का संचालन भी पुन: आरंभ कराया जाए।

    इसके साथ ही रुड़की रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों, रुड़की शहर में रिजर्वेशन काउंटर, आइआइटी रुड़की के रिजर्वेशन काउंटर को आम जनता के लिए खुलवाने, ढंडेरा फाटक ओवरब्रिज की मांग की। बताया गया कि केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधिमंडल को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    प्रतिनिधिमंडल ने रुड़की रेलवे स्टेशन से पाडली गुज्जर अंडरपास बनाए जाने पर एवं भिस्तीपुर ,रहीमपुर, सालहापुर,पनियाला चंदापुर आदि के किसानों ने उनका रेलवे की ओर से अधिग्रहण का बकाया पैसा दिलाए जाने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद रमेश पोखरियाल का अभिनंदन किया। कहा कि इनके ऐतिहासिक प्रयास से ही यह संभव हो सका, क्योंकि हम सभी इसके लिए प्रयास कर थक चुके थे।

    प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री भाजपा अरविंद गौतम एडवोकेट, कुंवर नागेश्वर सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बहारोज आलम, रवि राणा, राजेश सैनी ,अमरीश गर्ग चेयरमैन, मनोज नायक, राजबीर कश्यप, देवीप्रसाद शर्मा, सुनील चौधरी, प्रेमसिंह, मगनसिंह, जितेंद्र चौधरी, तेल्लूराम, जितेंद्र चौधरी व अमरीश गर्ग के अलावा लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, मनोज वर्मा, महेंद्र धीमान, राहुल गर्ग, राजेंद्र नाथ मेहंदीरत्ता, शिवम त्यागी, राजवीर कश्यप, बिजेंद्र पांचाल, संजीव पुंडीर आदि शामिल रहे।