Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया मास्टर्स बास्केटबॉल टीम में दून के दिनेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Sep 2018 03:00 AM (IST)

    उत्तराखंड के बास्केटबॉल खिलाड़ी दिनेश कुमार का चयन भरतीय बास्केटबॉल टीम के लिए हुआ है।

    इंडिया मास्टर्स बास्केटबॉल टीम में दून के दिनेश

    जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड के बास्केटबॉल खिलाड़ी दिनेश कुमार एशिया पैसेफिक मास्टर्स गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ने दिनेश का चयन इंडिया मास्टर्स बास्केटबॉल टीम में किया है। वह उत्तराखंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका चयन टीम में हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया के पेनाग में सात से 15 सितंबर तक एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स का आयोजन होना है। इसमें भारतीय मास्टर्स बास्केटबॉल टीम 35 प्लस आयु वर्ग में प्रतिभाग करेगी। दून निवासी दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल में कई पदक जीते हैं। ओएनजीसी में कार्यरत दिनेश कुमार जूनियर इंडिया और ओएनजीसी की टीम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2017 में सीनियर नेशनल बास्केटबॉल में बतौर कोच दिनेश कुमार के निर्देश में उत्तराखंड की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 2015 में केरल में हुए नेशनल गेम्स स्वर्ण पदक, 2011 में दिल्ली में हुई तीन गुणा तीन नेशनल चैंपियनिशप में कास्य पदक और 2014 में भिलवाड़ा में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदेश टीम के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा 2015 में पुणे व 2016 में गोवा में हुए फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले ओएनजीसी की टीम के भी वह कोच रहे। वहीं, चीन में 2016 में हुई फीबा एशिया चैंपियंस कप में प्रतिभाग करने वाली ओएनजीसी टीम के भी कोच रहे हैं। दिनेश कुमार पिछले तीन साल से ओएनजीसी व उत्तराखंड की टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हैं। दिनेश ने बताया कि नेशनल मास्टर्स गेम्स में प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भारतीय टीम में हुआ है। एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में भाग लेने के लिए वह सोमवार रात मलेशिया के लिए रवाना हो गए हैं।