Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में पहुंचने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग, जानें रूट प्लान

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 01:38 PM (IST)

    Dhirendra Krishna Shastri पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार आज देहरादून में लगने जा रहा है। परेड ग्राउंड में उनका कार्यक्रम होना है इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। ग्राउंड के चारों तरफ करीब 11 घंटे जीरो जोन रहेगा।

    Hero Image
    पंडित धीरेंद्र शास्त्री का देहरादून में है कार्यक्रम

    जागरण संवाददाता, देहरादून। परेड ग्राउंड में पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगने के कारण ग्राउंड के चारों तरफ करीब 11 घंटे जीरो जोन रहेगा। दोपहर 12 से क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही बंद हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आगंतुकों व अनुयायियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में चारों तरफ नौ पार्किंग स्थल बनाए हैं। आज, शनिवार को यह दरबार शाम चार बजे से रात 11 बजे तक चलेगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है।

    यहां बनाई गई है पार्किंग

    कार्यक्रम को लेकर, रेंजर ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड, बन्नू स्कूल, गुरुद्वारा ग्राउंड निकट बन्नू स्कूल, द दून स्कूल, जीटीएम पार्किंग निकट द्रोण होटल, सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand: आज लगेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

    यह रहेगा रूट प्लान

    • आईएसबीटी, शिमला बाईपास व जीएमएस रोड से आने वाली सभी बसें, मैक्सी कैब वाहनों को कारगी चौक, पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।
    • रिंग रोड व छह नंबर पुलिया से आने वाले सभी वाहन फव्वारा चौक से होते अग्रवाल बेकरी व रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
    • मसूरी व राजपुर रोड से आने वाले सभी वाहनों को सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।
    • प्रेमनगर की ओर से आने वाले सभी वाहन बल्लूपुर से किशननगर चौक होते हुए बिंदाल कट से द दून स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे।
    • दोपहिया व चौपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट, मंगला देवी इंटर कॉलेज व जीटीएम पार्किंग पार्क किए जाएंगे।

    यहां लगेंगे बैरियर व डायवर्जन प्वाइंट

    सहस्रधारा क्रासिंग, बिंदाल तिराहा, बल्लूपुर चौक, किशननगर चौक, आराघर टी-जंक्शन, तहसील चौक, प्रिंस चौक, बुद्धा चौक

    सिटी बसों के लिए रूट डायवर्ट व्यवस्था

    • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
    • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएंगी।
    • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएंगी।

    विक्रम व मैजिक के लिए रूट डायवर्ट की व्यवस्था

    • दो नंबर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
    • तीन नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
    • पांच नंबर रूट (आइएसबीटी रूट), आठ नंबर रूट (कांवली रोड रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
    • प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम बिंदाल तिराहा से वापस भेजे जाएंगे।
    • राजपुर रूट के विक्रम बहल चौक से सचिवालय कट, राजपुर रोड से यू-टर्न लेकर वापस भेजे जाएंगे।