देहरादून के धर्मपुर बाजार के अतिक्रमण पर जेसीबी का प्रहार
हरिद्वार रोड पर रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक के बीच अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद करीब डेढ़ से पांच मीटर तक जमीन खुल गई है।
देहरादून, [जेएनएन]: हाई कोर्ट के आदेश पर हरिद्वार रोड से हटाए गए अतिक्रमण वाली जमीन पर प्रशासन ने पिलर लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। सड़क चौड़ीकरण, नाली और फुटपाथ की योजना बनने तक प्रशासन अतिक्रमणमुक्त कराई गई जमीन को पूरी तरह सुरक्षित करने में जुट गया है।
हरिद्वार रोड पर रिस्पना पुल से धर्मपुर चौक के बीच अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद करीब डेढ़ से पांच मीटर तक जमीन खुल गई है। इस जमीन का नाली, फुटपाथ या फिर सड़क चौड़ीकरण में उपयोग करना जरूरी है। अन्यथा अतिक्रमण अभियान समाप्त होते ही लोग इस पर दोबारा अतिक्रमण करना शुरू कर देंगे। ऐसे में प्रशासन ने इस बार अतिक्रमणमुक्त कराई गई जमीन को पूरी तरह से कब्जे में लेने की रणनीति बनाई है। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश पहले ही लोनिवि से सड़क विस्तार का आगणन मांग चुके हैं।
इसके अलावा बिजली के लाइनें शिफ्ट करने की भी योजना बनाई गई है। इसी के मद्देनजर शनिवार से प्रशासन ने रिस्पना से धर्मपुर के बीच अतिक्रमणमुक्त कराई गई जमीन पर पिलर लगाने शुरू कर दिए हैं। पिलर लगने के बाद प्रशासन जमीन को सुरक्षित मान रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट मनुज गोयल का कहना है कि खाली कराई गई जमीन पर किसी भी सूरत में दोबारा अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए लोनिवि, नगर निगम, एमडीडीए और राजस्व विभाग की टीमें मॉनिटिरिंग कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।