Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार पर धामी सरकार का एक्शन, उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता सस्पेंड

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:16 PM (IST)

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी दायित्वों के निर्वहन में कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कदाचार के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में अध्यक्ष उत्तराखण्ड पेयजल निगम शैलष बगोली द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर सुजीत कुमार विकास प्रभारी मुख्य अभियंता (कु.) मूल पद अधीक्षण अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

    Hero Image
    सुजीत कुमार विकास के खिलाफ आरोप लगने के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया है।

    डिजिटल टीम, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी दायित्वों के निर्वहन में कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कदाचार के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में अध्यक्ष उत्तराखण्ड पेयजल निगम शैलष बगोली द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर सुजीत कुमार विकास, प्रभारी मुख्य अभियंता (कु.) मूल पद अधीक्षण अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम हल्द्वानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि सुजीत कुमार विकास के विरुद्ध संजय कुमार ने अपने शिकायती-पत्र में उल्लेख किया है कि वह पानी की योजनाओं में पेटी पर कार्य करता है। 2022 में तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता सुजीत कुमार विकास के द्वारा संजय कुमार की फर्म मै. हर्ष इन्टरप्राईजेज का उत्तराखण्ड पेयजल निगम में पंजीकरण करवाने एवं विभाग में कार्य दिलाने का आश्वासन दिया।

    इसके एवज में सुजीत कुमार विकास के कहने पर संजय कुमार ने अपनी प्रोपराईटरशिप फर्म के माध्यम से दो-दो लाख की पांच किश्तों में कुल दस लाख रुपये मै. कुचु-पुचु इंटरप्राईजेज के खाते में जमा कराए। विभाग में उपलब्ध अभिलेखों के अवलोकन से ज्ञात होता है कि मै. कुचु-पुचु इन्टरप्राईजेज, वह फर्म है, जिसकी पार्टनर सुजीत कुमार विकास की पत्नी रंजु कुमारी हैं। इसी कारण से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। सुजीत कुमार विकास को स्पष्टीकरण देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था लेकिन वे कोई भी जबाव नहीं दे सके।

    सुजीत कुमार विकास के विरुद्ध उपरोक्त आरोप बेहद गम्भीर प्रकृति के हैं तथा सुजीत कुमार विकास द्वारा किया गया काम उत्तराखण्ड पेयजल निगम कर्मचारी आचरण विनियमावली का स्पष्ट उल्लंघन होना दर्शाता है।

    अतः उत्तराखण्ड पेयजल निगम कार्मिक (अनुशासन एवं अपील) विनियमावली में निहित प्राविधानों के तहत सुजीत कुमार विकास, अधीक्षण अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन की अवधि में सुजीत कुमार विकास, कार्यालय महाप्रबंधक (प्रशिक्षण), मानव संसाधन प्रकोष्ठ, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, रूड़की में सम्बद्ध रहेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner