Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला देवभूमि रत्न सम्मान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jan 2020 11:37 AM (IST)

    स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को संस्कार परिवार सेवा समिति ने देवभू ...और पढ़ें

    Hero Image
    विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला देवभूमि रत्न सम्मान

    देहरादून, जेएनएन। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को संस्कार परिवार सेवा समिति ने देवभूमि रत्न सम्मान से नवाजा। इस मौके पर देवभूमि दिव्य ग्राम योजना का भी उद्घाटन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद संस्कार परिवार सेवा समिति की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। समिति के संस्थापक आचार्य विपिन जोशी ने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने के लिए कई लोग जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरणा दे रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि अप्रैल में मेरा गांव मेरी पहचान अभियान के तहत प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्य अतिथि महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पलायन रोकने के लिए धरातल पर कार्य किए जाने चाहिए। जो लोग इस ओर प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सरकार और नगर निगम भी पूर्ण सहयोग करेगा। सरकार के समक्ष भी धरातल पर काम करने वाले लोगों की सूची तैयार कर रखी जाएगी। 

    इस मौके पर महापौर ने देवभूमि दिव्य ग्राम योजना का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने व स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. एसएस नेगी, चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं, कुंवर जपेंद्र सिंह, अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, कमल रजवार, बबीता शाह लोहनी, रमा गोयल, जोगिंदर पुंडीर, चंद्र शेखर शर्मा, प्रेरणा पांडे, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: उच्च शिक्षा में भी मिलेगा भक्तदर्शन गौरव पुरस्कार, दी जाएगी 50 हजार की राशि

    इन्हें मिला सम्मान

    युवाओं को निश्शुल्क सेना भर्ती प्रशिक्षण और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए कर्नल अजय कोठियाल, ऑर्गेनिक खेती-बागवानी के लिए विक्रम सिंह बिष्ट, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में योगेश बधानी, संजीव भगत, खेल के क्षेत्र में वीरेंद्र रावत, रिवर्स पलायन के लिए जेपी मैठाणी, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विजय मोहन भट्ट, योग के क्षेत्र में सुनील लोहनी, बागवानी में निर्मल तोमर, गो पालन में चंद्र प्रकाश बडोला, होम स्टे के लिए दिलवर सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें: बोर्ड ऑफ स्टडीज तय करेगी निजी कॉलेजों का पाठ्यक्रम, पढ़िए पूरी खबर