Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम सतर्क, अभियान चलाकर हो रहा फॉगिंग और लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:32 AM (IST)

    देहरादून में वर्षाकाल के अंत के साथ जमा पानी में डेंगू के लार्वा का खतरा बढ़ गया है। नगर निगम ने रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दिया है जिसमें फॉगिंग और लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव शामिल है। महापौर ने नागरिकों से घरों में पानी जमा न होने देने की अपील की है और सफाई निरीक्षकों को कीटनाशक छिड़काव के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    डेंगू रोकथाम को नगर निगम ने अभियान किया तेज।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। वर्षाकाल अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में धूप भी खिलने लगी है। ऐसे में जगह-जगह जमा पानी में डेंगू का लार्वा पनपने का खतरा बढ़ गया है। जिसे देखते हुए नगर निगम ने रोकथाम को लेकर अभियान तेज कर दिया है। फिलहाल डेंगू रोकथाम में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महापौर सौरभ थपलियाल ने बताया कि निगम ने अप्रैल से ही डेंगू विरोधी अभियान शुरू कर दिया था। जिसके तहत सभी वार्डों में 10-10 मशीनों से चरणबद्ध फागिंग की गई। व्यापक स्तर पर फॉगिंग और लार्वीसाइडल के छिड़काव के चलते इस वर्षाकाल में स्थिति नियंत्रण में रही।

    हालांकि, अभी डेंगू का मच्छर पनपने के लिए वातावरण मुफीद बना हुआ है। जिसे देखते हुए निगम ने अभियान को और सख्ती से जारी रखने का निर्णय लिया है। महापौर ने सफाई निरीक्षकों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिए कि कीटनाशक छिड़काव और फागिंग कार्य युद्धस्तर पर चलाए जाएं।

    उन्होंने कहा कि साफ पानी अक्सर घरों के गमलों और आसपास जमा हो जाता है, जो डेंगू मच्छरों के प्रजनन का मुख्य कारण है। इसलिए निगम कर्मियों के साथ-साथ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि घरों और आसपास कहीं पानी न ठहरने दें और सफाई पर विशेष ध्यान दें।

    मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना को भी निर्देशित किया गया है कि केमिकल की पर्याप्त उपलब्धता रहे और सभी वार्डों में दवा का छिड़काव दैनिक रूप से किया जाए।

    महापौर ने अपील की है कि शहरवासी अपने घरों, आंगनों और मोहल्लों में पानी जमा न होने दें और पूरी सतर्कता बरतें। निगम की टीमें लगातार हर वार्ड में फागिंग और कीटनाशक छिड़काव में जुटी हैं।