Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी देहरादून में तीन और व्यक्तियों में हुई डेंगू की पुष्टि

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 19 Aug 2021 08:29 AM (IST)

    देहरादून में डेंगू का कहर बरपाना शुरू हो गया है। बीते रोज देहरादून में तीन और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्‍य है। वे सभी अपने घर पर ही उपचार ले रहे हैं। उन क्षेत्रों में फागिंग की गई है।

    Hero Image
    डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर ने भी अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर ने भी अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार को देहरादून में तीन और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें खुड़बुड़ा निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति, इंद्रानगर निवासी 45 वर्षीय महिला व 37 वर्षीय क्लेमेनटाउन निवासी महिला शामिल हैं। क्लेमेनटाउन निवासी जिस महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनकी कीमोथेरेपी भी चल रही है। फिलहाल तीनों मरीजों की स्थिति सामान्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि तीनों लोग अपने-अपने घर पर ही हैं। उक्त क्षेत्रों में विभागीय टीम भेजी गई थी। आसपास के क्षेत्र में मच्छरों की संख्या न्यून पाई गई है। कोई अन्य व्यक्ति बुखार आदि से पीड़ित भी नहीं मिला है। इन क्षेत्रों में नियमित फागिंग के साथ ही दवा का छिड़काव भी किया गया है। दून में अब तक छह व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक कमजोर जरूर पड़ गई है, पर डेंगू के बढ़ते मामले चिंता का कारण बन रहे हैं। चिंता का बड़ा कारण ये भी है कि पिछले साल जिले में डेंगू का एक भी मामला नहीं आया था। पर इस साल डेंगू ने स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती पेश कर दी है। हालांकि विभागीय अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि डेंगू की रोकथाम के लिए क्षेत्रों में लगातार फागिंग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

    --------------------------- 

    राज्य में होगा जन स्वास्थ्य सेवा संवर्ग का गठन

    राज्य में जन स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के गठन की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक हुई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने इस पहल का स्वागत किया है। एनएचएम कर्मचारी पिछले लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य सचिव को इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा था।

    एनएचएम की मिशन निदेशक सोनिका की अध्यक्षता में हुई बैठक में जन स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के गठन के प्रस्ताव के सैद्धांतिक व तकनीकी पक्षों पर विस्तृत चर्चा की गई। मिशन निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही इसका प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। बैठक में संयुक्त निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रभारी अधिकारी, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक के अलावा एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी, डा. रामिंद्र कालरा आदि मौजूद रहे। एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि जन स्वास्थ्य सेवा संवर्ग का गठन किया जाना न सिर्फ कर्मचारियों के हित में है, बल्कि विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले उत्तराखंड राज्य की जनता को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ तीव्रता, सरलता व व्यापक रूप से मिल पाएगा।

    यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में बुधवार को सामने आए कोरोना के 16 नए मामले, 29 मरीज हुए स्वस्थ

    comedy show banner
    comedy show banner