Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मनगरी हरिद्वार में डेंगू का वार, चार और मरीजों में हुई पुष्टि

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 03 Aug 2017 08:51 PM (IST)

    बरसात के बीच डेंगू का डंक और मजबूत होने लगा है। मच्छरों का वार इस बार धर्मनगरी हरिद्वार पर हुआ है। हरिद्वार के चार और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

    धर्मनगरी हरिद्वार में डेंगू का वार, चार और मरीजों में हुई पुष्टि

    देहरादून, [जेएनएन]: बरसात के बीच डेंगू का डंक और मजबूत होने लगा है। मच्छरों का वार इस बार धर्मनगरी हरिद्वार पर हुआ है। हरिद्वार के चार और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनका हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में उपचार चल रहा है। हरिद्वार से अब तक सात डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाइन फ्लू के बाद अब डेंगू भी स्वास्थ्य विभाग को मुंह चिढ़ा रहा है। हरिद्वार में डेंगू का लगातार प्रकोप बढ़ रहा है। हालांकि, दून से डेंगू का अभी तक एक भी मामला नहीं आया है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में हरिद्वार में चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। 

    हरिद्वार के पठान मोहल्ला निवासी 63 वर्षीय महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा रोशनाबाद से एक 24 वर्षीय युवक व एक 50 वर्षीय व्यक्ति और ज्वालापुर से 62 वर्षीय बुजुर्ग में डेंगू पाया गया। नोडल प्रभारी डॉ. पुनीत चंद्रा ने बताया कि सभी मरीज हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती हैं। 

    इससे पहले 28 जुलाई को डेंगू के दो मामले सामने आए थे। ये दोनों मरीज भी हरिद्वार निवासी थे। जबकि 24 जुलाई को जिन दो मामलों में डेंगू की पुष्टि हुई थी, उनमें भी एक हरिद्वार से और एक अन्य मरीज बिजनौर से यहां इलाज कराने आया था। 

    स्वाइल फ्लू करा रहा फजीहत

    प्रदेश में गत वर्ष डेंगू ने जमकर कहर बरपाया था। इस साल स्वास्थ्य महकमे को दोहरे मोर्चे पर जूझना पड़ रहा है। डेंगू के साथ ही स्वाइन फ्लू भी विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। 

    स्वाइन फ्लू के अब तक 46 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें दस लोगों की मौत हो चुकी है। देहरादून में 34 स्वाइन फ्लू के मरीज मिले, जबकि सात मरीज अन्य जिलों से और पांच अन्य राज्यों से यहां पर भर्ती हुए हैं। इस बीमारी से पीड़ित 29 मरीज अब भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

    इसमें से आठ का इलाज हिमालयन अस्पताल में चल रहा है। जबकि चार मैक्स, छह दून, आठ श्री महंत इंदिरेश, दो वैश्य नर्सिंग होम और एक मरीज कैलाश अस्पताल में भर्ती है। बुधवार को स्वाइन फ्लू के संदिग्ध छह मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों के सैंपल दिल्ली एनसीडीसी जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से अब तक 10 मरीजों की मौत

    यह भी पढ़ें: पांच से कम और 40 से अधिक उम्र वालों पर स्वाइन फ्लू का वार 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू और डेंगू का डबल अटैक