Dehradun News: डेंगू और कोरोना का बढ़ता प्रकोप, कोविड- 19 के चार नए मरीज मिले; अब तक 91 केस
देहरादून में बारिश के कारण डेंगू और कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। मंगलवार को डेंगू के तीन और कोरोना के चार नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सफाई रखने और पानी जमा न होने देने की अपील की है। जिले में डेंगू के 15 सक्रिय मामले हैं और कोरोना के 91 मामले दर्ज किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में लगातार हो रही बारिश और वातावरण में बढ़ती नमी डेंगू और कोरोना संक्रमण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। मंगलवार को डेंगू के तीन, जबकि कोरोना के चार मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल डेंगू संभावित 9829 मरीजों की जांच की गई है, जिनमें 164 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 86 देहरादून निवासी हैं, जबकि 78 मरीज अन्य जिलों व राज्य से हैं। वर्तमान में जिले में डेंगू के 15 सक्रिय मामले हैं। इनमें आठ मरीज श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल, तीन ग्राफिक एरा, और एक-एक मरीज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट तथा दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती हैं।
डेंगू के तीन, कोरोना के चार नए मामले
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण रुके हुए पानी में एडीज एजिप्टी मच्छर अंडे देते हैं और नमी उनकी वृद्धि के लिए उपयुक्त वातावरण बनाती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने घर और आसपास सफाई रखें, पानी जमा न होने दें तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 11483 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 185 स्थानों पर डेंगू फैलाने वाले मच्छर का लार्वा मिला। इसके अलावा 80209 कंटेनरों की जांच में 268 में लार्वा पाया गया जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
कोरोना भी बनी चुनौती
डेंगू के साथ-साथ कोरोना संक्रमण भी धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। मंगलवार को जिले में कोविड-19 के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें तीन मरीज स्थानीय हैं, जबकि एक बाहरी व्यक्ति है। जिले में अब तक कुल 91 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 76 स्थानीय व 15 बाहरी लोग हैं। वर्तमान में तीन सक्रिय मरीज हैं, जिनमें एक एम्स ऋषिकेश में भर्ती है और दो होम आइसोलेशन में हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि बरसात और नमी के चलते वायरस अधिक समय तक सक्रिय रहते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है। कहा है कि मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी बनाए रखना और हाथों की नियमित साफ-सफाई पर ध्यान दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।