Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jan 2019 10:21 AM (IST)

    बिगड़ती कानून व्यवस्था पर युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हर दिन प्रदेश में घट रही आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Hero Image
    बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

    देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हर दिन प्रदेश में घट रही आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस से जुड़े युवा जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां युवाओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि आए दिन दुष्कर्म, हत्या, चोरी, लूट, डकैती की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से नींद में है।

    उन्होंने कहा कि राजधानी में हर माह बड़ी वारदात इसके उदाहरण हैं। बावजूद सरकार इस ओर कार्रवाई नहीं कर रही है। कांग्रेसियों ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 

    इसमें पौड़ी में छात्रा को जिंदा जलाने, कर्णप्रयाग में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, भाजपाइयों के कांग्रेस मुख्यालय में हमला बोलना, कांग्रेस विधायक को विधानसभा में न घुसने देना, रायपुर थाने में भाजपाइयों का हंगामा, जैसे कई घटनाओं के लिए कांग्रेस ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 

    इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता सुमित खन्ना, समीर मलिक, रोहन कुमार, रोबिन त्यागी, रोहित ठाकुर, आयुष गुप्ता, शिवम ध्यानी, उदित थपलियाल, अरूण चौहान, गोपाल चौहान, दानिश खान, हरेंद्र बेदी, संदीप चमोली, शिवम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: नहरों की दुर्दशा को लेकर जनप्रतिनिधियों ने काटा हंगामा

    यह भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फरवरी में चुनावी शंखनाद को आएंगे उत्तराखंड

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट्ट मिलना कांग्रेस के बड़बोले नेताओं पर तमाचाः त्रिवेंद्र