Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डग्गामार वाहनों का संचालन रोकने की मांग, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 02:24 PM (IST)

    डग्गामारी कर संचालित होने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर कुछ टूर ऑपरेटर डग्गामारी कर नियम के तहत संचालित हो रहे हैं।

    Hero Image
    सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के सदस्य।

    ऋषिकेश, जेएनएन। डग्गामारी कर संचालित होने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर कुछ टूर ऑपरेटर डग्गामारी कर नियम के तहत संचालित हो रहे हैं वाहनों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि कुछ फर्जी टूर ऑपरेटर्स ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर सवारियों को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई बार लिखित व मौखिक शिकायतों के बावजूद इन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि फर्जी टूर ऑपरेटर्स द्वारा प्राइवेट वाहनों व दुपहिया वाहनों का भी व्यवसायिक संचालन किया जा रहा है। उन्होंने ऋषिकेश से संचालित होने वाली यलो बस, लक्ष्मी होलीडेज, सिटी लॉर्ड, इंटरनेशनल टूर्स सेंटर, जिंग बस सर्विस आदि के नाम पर अनाधिकृत रूप से संचालित हो रही सेवाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की। उन्होंने अवगत कराया कि इस तरह के डग्गामारी से वर्षों से नियम के तहत काम कर रहे टैक्सी व बस ऑपरेटर को नुकसान भुगतना पड़ रहा है।

    एसोसिएशन ने टैक्सी वाहनों के परमिट नवीनीकरण, फिटनेस शुल्क, यात्री कर, रोड टैक्स में सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क लिए जाने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र वर्मा नीटू, संजय सिंह, राम कुमार चौहान, अनिल गुप्ता, ज्ञानी राम शर्मा, सुरेंद्र, अमर सिंह, पूरण सिंह, विजेंद्र, सहदेव राणा, ओम सिंह पाल, सोहन सिंह रौतेला, चंद्रमोहन, विजय रांगड़, जोग जीवन बनर्जी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: दून में 'जादुई छड़ी' से होती वाहनों की फिटनेस, दुर्घटनाओं की तकनीकी जांच में वाहन पाए जाते अनफिट