गंगा में डूबकर दिल्ली का युवक लापता, महिला दोस्त के साथ आया था ऋषिकेश; खोज जारी
ऋषिकेश में गंगा नदी में एक युवक डूब गया। दिल्ली निवासी सचिन अपने दोस्त के साथ फूलचट्टी गया था जहां वह गंगा के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने राफ्ट की मदद से उसकी तलाश शुरू की पर अभी तक उसका पता नहीं चला है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। गंगा में डूबकर दिल्ली का युवक लापता हो गया। एसडीआरएफ और पुलिस टीम तलाश में अभियान चला रही है। अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में फूलचट्टी (गोल्फ कोर्स ) के पास गुरुवार को एक युवक गंगा में डूबने की सूचना मिली। युवक अपनी एक महिला दोस्त के साथ गुरुवार को क्षेत्र में पहुंचा था। दोनों गंगा किनारे चले गए।
इस दौरान युवक थोड़ा आगे पानी में चला गया। अचानक से वह गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। उसके अचानक नदी में डूबने पर उसके साथ आई युवती ने शोर मचाया। सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पानी का बहाव बेहद तेज था। राफ्ट की मदद से गंगा में युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया। युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है।
बताया कि डूबने वाला युवक बीस वर्षीय सचिन पुत्र देवेंद्र निवासी गली नंबर तीन, पाल मोहल्ला, मंडावली दिल्ली का रहने वाला है। युवक का परिवार मूल तौर पर मथुरा का रहने वाला है। उसके पिता दिल्ली में किराना कारोबारी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।