ऋषिकेश में निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा दिल्ली का युवक, दोस्तों संग आया था घूमने
ऋषिकेश में निर्माणाधीन बजरंग सेतु से दिल्ली का एक युवक गंगा नदी में गिर गया। रात करीब दस बजे हेमंत सोनी नामक युवक अपने दोस्तों के साथ पुल पर घूम रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी है। बजरंग सेतु पर कांच के डेक लगाए जा रहे हैं, जिसे देखने पर्यटक आ रहे हैं।

एसडीआरएफ टीम कर रही है तलाश। Concept Photo
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। तपोवन और लक्ष्मणझूला को जोड़ने के लिए बन रहे निर्माणाधीन बजरंग सेतु में दोस्तों के साथ घूमने गए दिल्ली निवासी आइटी इंजीनियर गंगा में गिर गए। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। इंजीनियर का अब तक पता नहीं चल पाया है।
टिहरी जिले के तपोवन और पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र को जोड़ने के लिए बजरंग सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार रात करीब सवा दस बजे हेमंत सोनी (31) पुत्र स्व. आनंद सोनी निवासी कटवारिया सराय हौज खास दिल्ली अपने दोस्तों अमित सोनी और अक्षत सेठ के साथ पुल पर घूमने निकले। दोस्त भी उसी क्षेत्र में रहते हैं।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि रामझूला पुल से पैदल घूमते हुए तीनों दोस्त लक्ष्मणझूला क्षेत्र पहुंचे। इसके बाद वह निर्माणाधीन बजरंग सेतु पर पहुंचे। पुल पर की गई बैरिकेडिंग को पार करते हुए वह पुल के किनारे निर्माणाधीन कांच वाले रास्ते से जाने लगे। इस पुल पर कांच लगाने का काम अधूरा चल रहा है। हेमंत सोनी सबसे आगे चल रहे थे। इस बीच जिस जगह कांच नहीं लगा था वहां उनका पांव गया और वह सीधे गंगा में गिर गए। घटनाक्रम से हतप्रभ उनके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी।
एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। रात होने के कारण अभियान चलाने में दिक्कत रही। शुक्रवार सुबह स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने तलाशी के लिए अभियान चलाया। इंस्पेक्टर एसडीआरएफ कविंद्र सजवाण ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि पुल से गिरकर नदी में गिरे युवक की तलाश के लिए टीम लगाई गई है। अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है।
दो जिलों की पुलिस करेगी सख्ती
घटना के बाद पुलिस ने निर्माणाधीन पुल पर सक्रियता बढ़ा दी है। यह पुल दो जिलों टिहरी और पौड़ी को जोड़ रहा है। टिहरी जिले के मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि पुल के टिहरी की ओर वाले छोर पर पहले से किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। इसे और सख्ती से पालन कराया जाएगा। वहीं, पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को निर्माणाधीन पुल पर कोई न जा पाए, इसको लेकर और व्यवस्था करने को कहा गया है। पुलिस की तैनाती भी बढ़ाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।