Delhi Yamunotri Highway: हटाए गए पत्थर, दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग यातायात के लिए खुला; ये रास्ता अभी भी बंद
विकासनगर के पास दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बोल्डर और पत्थरों के कारण बाधित था जिसे अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। जौनसार बावर में दो मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं जिससे किसानों को मंडी तक फसल पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। एनएच अधिकारियों ने राजमार्ग पर बोल्डर हटाकर यातायात सुचारू किया। कुछ अन्य मोटर मार्ग भी मलबा आने से बंद हैं।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। बोसान के पास बंद दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्डर व पत्थर हटने के बाद यातायात सुचारू हो गया है। पिछले छह दिन से राजमार्ग कभी खुल रहा है तो कभी बंद हो रहा है।
राजमार्ग खुलने पर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। वहीं जौनसार बावर में दो मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं। इस कारण लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। करीब छह गांवों के किसानों की फसलें मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
राजमार्ग बंद होने के कारण वाहन चालकों को बाड़वाला जुड्डो मोटर मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा था, लेकिन एनएच अधिकारियों ने दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर किमी 26 पर बोसान के पास बोल्डर व पत्थरों को हटवा दिया है। इसके बाद मंगलवार को यातायात सुचारू रहा।
अवर अभियंता ओमप्रकाश सेमवाल ने बताया कि राजमार्ग पर आवागमन सुचारू हो गया है। वहीं लोनिवि चकराता ने बेहमू मोटर मार्ग, लोनिवि निर्माण खंड देहरादून ने लांघा मटोगी मदर्सू मोटर मार्ग व पीएमजीएसवाई कालसी ने बोसान बैंड ग्रामीण मार्ग पर यातायात सुचारू करा दिया है, लेकिन पीएमजीएसवाई कालसी के मेघाटू कुल्हा शेडिया मोटर मार्ग पर किमी एक पर मलबा आने व मुंशीघाटी धोइरा देऊ ग्रामीण मोटर मार्ग पर किमी एक व दो पर मलबा आने से यातायात ठप हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।