Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज से चार दिन उत्तराखंड दौरे पर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 09:35 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सिसोदिया का उत्तराखंड का यह पांचवां दौरा है। वह तीन बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

    Hero Image
    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज से चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Assembly Election 2022 आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज से चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। वह कुमाऊं क्षेत्र में विभिन्न जनसभाओं के साथ आम जनता के साथ संवाद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को आप के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे की जानकारी दी। बताया कि सिसोदिया का उत्तराखंड का यह पांचवां दौरा है। 16 दिसंबर को सिसोदिया तीन बजे पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां आप कार्यकर्त्‍ता उनका स्वागत करेंगे। यहां से वह हल्द्वानी पहुंचेंगे और रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। हल्द्वानी में रात्रि विश्राम के बाद 17 दिसंबर की सुबह मनीष भीमताल पहुंचेंगे और पत्रकारों से वार्ता करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे भवाली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह अल्मोडा जाएंगे और वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कौसानी में रात्रि विश्राम के बाद 18 दिसंबर की सुबह कौसानी में ही प्रेसवार्ता करेंगे। यहां से वह बागेश्वर पहुंचेंगे। बागेश्वर में साढ़े 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और आप की नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे। अल्मोड़ा में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यानि 19 दिसंबर को वह 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यहां से शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

    दिल्ली के सरकारी स्कूल देखें हरीश रावत

    आप के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने एक बयान जारी कर हरीश रावत की ओर से दिल्ली के स्कूलों पर सवाल उठाने पर उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि हरीश रावत दिल्ली चलें, हम उन्हें दिल्ली के सरकारी माडल स्कूल दिखाएंगे। कहा कि काशीपुर में अरविंद केजरीवाल की रैली में उमड़ी भीड़ और आप के बढ़ते जनाधार से बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।

    सरकार बनने पर शहादत पर देंगे एक करोड़

    कर्नल अजय कोठियाल ने दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद सरकार की ओर से उनके स्वजन के प्रति उदासीन रवैये पर सवाल उठाए हैं। कहा कि उत्तराखंड में भाजपा केवल सैन्य सम्मान और शहीदों के आंगन की मिट्टी एकत्र करने तक सीमित हो गई है। जबकि इस हादसे में दिवंगत हुए सैन्याधिकारियों को कई राज्यों की सरकारों ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है। कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने के बाद शहादत पर एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें:- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड में फूंकेंगे चुनावी बिगुल