Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनावी साल, मंगलवार को फिर उत्तराखंड आएंगे केजरीवाल, कई अहम घोषणाओं के साथ दून में करेंगे रोड शो

    उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में केजरीवाल एक बार फिर राज्य के दौरे पर रहेंगे। वे कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करने के साथ ही देहरादून में रोड शो भी करेंगे। ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 16 Aug 2021 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    अरविंद केजरीवाल कल फिर आएंगे उत्तराखंड। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Assembly Election 2022 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल एक फिर उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एक अहम घोषणाएं भी करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल कसरत में जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी भी राज्य में पैठ बनाने में जुटी है। इसी के तहत एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड का रुख करेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि वे कल यानी 18 अगस्त को उत्तराखंड पहुंचेंगे।

    उन्होंने आगे लिखा, आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। इसके बाद देहरादून में रोड शो भी किया जाएगा। आपको बता दें कि जुलाई में भी केजरीवाल यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुफ्त बिजली का पासा फेंका था।

    केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया। उन्होंने कहा था कि बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे, किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति होगी। उस वक्त उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्ष कांग्रेस ने केजरीवाल के मुफ्त बिजली के वादे को चुनावी शोशा करार दिया। अब एक बार फिर केजरीवाल अहम घोषणाएं करने जा रहे हैं। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि आखिर इस बार वो क्या लेकर आए हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष को पांच करोड़ का मानहानि नोटिस, मंत्री रेखा आर्य के पति ने इसलिए भेजा