Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bird Flu Alert: देहरादून चिड़ियाघर में जानवरों की डाइट बदली, चिकन की जगह बीफ की खुराक

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 06:53 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश और कुमाऊं में बर्ड फ्लू के खतरे के बाद देहरादून चिड़ियाघर अलर्ट पर है। मांसाहारी जानवरों को चिकन की जगह बीफ और मटन दिया जा रहा है। शहर में मुर्गे और अंडों के आने पर रोक है। चिड़ियाघर में साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है और बीमार पक्षियों को अलग रखा गया है। बर्ड फ्लू से बचाव के लिए चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

    Hero Image
    बीमार पक्षियों को क्वारंटीन में रखा गया। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद देहरादून चिड़ियाघर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। संक्रमण से बचाव के लिए चिड़ियाघर में कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ा बदलाव यहां के मांसाहारी वन्यजीवों की डाइट में किया गया है। अब गुलदार, बाघ और अन्य मांसाहारी जीवों को चिकन नहीं परोसा जा रहा। साथ ही शहर में भी जिला प्रशासन की ओर से मुर्गे व अंडों की आवक पर रोक लगाई गई है।

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू की की दस्तक के बाद अब कुमाऊं में मुर्गों में संक्रमण फैल चुका है। ऐसे में देहरादून में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। करीब 25 हेक्टेयर में फैले देहरादून चिड़ियाघर में दो रायल बंगाल टाइगर डी-2 और डी-5, गुलदार की जोड़ी राजा-रानी समेत कई मांसाहारी वन्यजीव रहते हैं। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जहां बाघों को अब बीफ परोसा जा रहा है, वहीं गुलदार समेत अन्य जीवों की थाली से चिकन को पूरी तरह हटा दिया गया है।

    उनकी डाइट में अब मटन शामिल किया गया है। खास बात यह है कि बीफ का जायका बढ़ाने के लिए बाजार से रेडी-टू-ईट ग्रेवी भी मंगाई जा रही है, ताकि वन्यजीवों की भोजन की आदत में कोई अचानक बदलाव न आए। बर्ड फ्लू से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर में अन्य सख्त कदम भी उठाए गए हैं।

    बाहर से रेस्क्यू किए गए किसी भी पक्षी को चिड़ियाघर में नहीं लाया जा रहा, जबकि बीमार पक्षियों को अलग क्वारंटीन में रखा गया है। इसके अलावा चिड़ियाघर परिसर में नियमित सैनिटाइजेशन अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि संक्रमण का खतरा न्यूनतम रहे।

    चिड़ियाघर के रेंजर विनोद लिंगवाल ने बताया कि आगंतुकों और वन्यजीवों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बदलती डाइट और बढ़ी हुई निगरानी के जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बर्ड फ्लू का कोई भी असर चिड़ियाघर के वन्यजीवों तक न पहुंचे।