Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News : कट्टे में भरकर चाय बागान में फेंकी लड़की की लाश, मुंह से निकल रहा था खून और शरीर में खरोंच के निशान

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    देहरादून के प्रेमनगर में श्यामपुर आदर्श विहार के पास चाय बागान में एक युवती का शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद मिला। युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं लेकिन मुंह से खून निकल रहा है और हाथ-पांव में खरोंचें हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

    Hero Image
    चाय बागान में प्लास्टिक कट्टे के अंदर मिली युवती की लाश। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून । प्रेमनगर श्यामपुर आदर्श विहार के पास चाय बागान में एक युवती का शव मिला। शव को प्लास्टिक कट्टे के अंदर बंद करके फेंका गया है।

    मृतक के शरीर पर बड़ी चोट के निशान नहीं हैं लेकिन मुंह से खून निकल रहा है और हाथ व पांव में खरोंच लगी हैं। घटना की सूचना पाकर प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस खंगाल रही CCTV

    बताया जा रहा कि कुछ लोग चाय बागान से गुजर रहे थे, उन्होंने प्लास्टिक कट्टे को देखा। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की देखरेख में कट्टा खोला गया तो उसमें से युवती का शव निकला। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।