Uttarakhand Weather: सावधान! मौसम विभाग ने यलो अलर्ट किया जारी, तीव्र वर्षा के आसार
देहरादून में मंगलवार को लंबे समय बाद धूप खिली लेकिन शाम को बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में धूप निकलने से बारिश से थोड़ी राहत मिली है पर उमस भरी गर्मी बरकरार है। अगले कुछ दिनों में प्रदेश में तेज बारिश की आशंका है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में लंबे समय बाद मंगलवार को सुबह तेज धूप खिली। हालांकि, दोपहर बाद बादल मंडराने लगे और शाम को कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ीं। रात को दून में बादल मंडराने लगे और बारिश की आशंका बनी रही। अब आज फिर देहरादून समेत कई जिलों में तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं।
कहीं-कहीं भारी बारिश की भी आशंका है। उत्तराखंड में आंशिक बादलों के बीच पहाड़ से मैदान तक लंबे समय बाद तेज धूप के दर्शन हुए हैं। इसके साथ ही लगातार हो रही भारी बारिश से फौरी राहत मिली है। हालांकि, आसमान में बादल मंडराने से उमसभरी गर्मी बेहाल कर रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर बढ़ सकते हैं। आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र दौर होने की आशंका है। प्रदेश के मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।