Uttarakhand Weather: चोटियों पर हिमपात, मैदान में बारिश से लुढ़का पारा; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Uttarakhand Weather Update देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हेमकुंड साहिब बदरीनाथ केदारनाथ में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने देहरादून नैनीताल और अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और वर्षा-बर्फबारी का दौर जारी है। लगातार दूसरे दिन हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ, केदारनाथ समेत आसपास की चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं देहरादून समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में झमाझम वर्षा का क्रम बना रहा।
मौसम के बदले मिजाज से ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक की कमी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी देहरादून, नैनीताल समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार व तेज हवाएं चलने की आशंका है।
बुधवार को तड़के देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही मसूरी से लेकर ऋषिकेश व विकासनगर तक बौछारों का दौर चलता रहा। दून में दोपहर बाद तक हल्की वर्षा का क्रम जारी रहा। शाम को बादल छंट गए और आसपास साफ हो गया। हालांकि, रात को आंशिक बादल मंडराने लगे। दून में 24 घंटे में करीब 40 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
उधर, पहाड़ों में भी दिनभर बादल मंडराते रहे। हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियों हल्का हिमपात हुआ। वहीं, गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कई जगह बौछारों के दौर होते रहे। वर्षा-बर्फबारी के कारण प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में पारा में भारी गिरावट बनी हुई है। पहाड़ी क्षेत्रों में ठिठुरन महसूस की जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी व चंपावत में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और हल्की वर्षा के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।