Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम की चेतावनी, तीन दिन में सड़क नहीं बनी तो होगी FIR; बंजारावाला में जलभराव से नागरिक परेशान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:00 AM (IST)

    देहरादून के बंजारावाला में यूयूएसडीए के कार्यों से सड़कों पर जलभराव हो रहा है जिससे जनता परेशान है। जिलाधिकारी ने क्यूआरटी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। जांच में पता चला कि दून अस्पताल मार्ग पर नाले से एक अवैध पाइपलाइन को सीवर लाइन से जोड़ा गया था जिसे क्यूआरटी ने बंद करा दिया है।

    Hero Image
    Dehradun News: देहरादून के डीएम हैं सविन बंसल। जागरण।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। मानसून सीजन में नागरिकों को उन सड़कों पर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जहां सीवर, पेयजल और गैस की लाइन को बिछाने या बिजली की लाइनों को भूमिगत करने का कार्य किया गया है। ऐसी सड़कों पर उभरे गड्ढों में पानी जमा हो रहा है। साथ ही खोदाई के चलते मलबे से नालियां भी चोक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, जिलाधिकारी सविन बंसल ने जलभराव की समस्या का त्वरित निदान करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को फील्ड में उतारा है और विभिन्न जगह समस्या का समाधान भी कराया गया है। बावजूद इसके बंजारावाला क्षेत्र में सड़क पर सीवर लाइन बिछाने के कार्य के चलते जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही।

    यूयूएसडीए के कार्यों से सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव से जनता परेशान

    वर्षा के दौरान बंजारावाला के लक्ष्य एन्क्लेव और आसपास के अन्य क्षेत्रों से सड़क पर जलभराव आदि की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही हैं। क्यूआरटी को मिली शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस पर कड़ा रुख अपनाया और जवाब तलब किया।

    कार्यदाई संस्था यूयूएसडीए ने बताया कि बंजारावाला अंतर्गत मुख्य सड़क पर सड़क कार्य पूर्ण हो गया है। आंतिरिक सड़कों पर 50 प्रतिशत् कार्य पूर्ण हो गया है।

    जिला प्रशासन की क्यूआरटी जलभराव की समस्या का तत्काल ले रही संज्ञान

    जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों शेष सड़क मरम्मत कार्य 3 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि ऐसा न किया गया तो एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी ने भी क्षेत्र का भ्रमण कर 03 दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने के की जिलाधिकारी की चेतावनी से अधिकारियों को अवगत कराया।

    नाले से अवैध पाइपलाइन को सीवर लाइन से जोड़ा, हुई चौक

    अंधेरगर्दी की भी हद है। दून अस्पताल मार्ग पर जहां सीवर लाइन चोक पाई गई थी, वहां नाले से एक अवैध पाइपलाइन को सीवर लाइन से जोड़ दिया गया था। जिससे नाले से कचरा सीवर लाइन में जाता रहा और वह चोक हो गई। क्यूआरटी को जब सीवर लाइन चोक होने की शिकायत मिली तो स्थल पर गहन परीक्षण कराया गया।

    यहां भारी मात्रा में बोतलें, कचरा, मलबा और अन्य सामग्री भी सीवर लाइन से निकाली गई, जिससे सिस्टम पूरी तरह सुचारु हो गया। अब टीम ने पाइपलाइन को बंद करा दिया और सीवर लाइन की सफाई कर उसे सामान्य अवस्था में लाया गया। इससे पहले प्रिंस चौक और बंजारावाला क्षेत्र में भी सीवर लाइन चोक होने की समस्या को क्यूआरटी के माध्यम से दूर किया जा चुका है।

    comedy show banner
    comedy show banner