Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीआईपी नंबरों के दीवाने देहरादूनवासी, 0001 नंबर ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:56 PM (IST)

    देहरादून में अनोखे नंबरों की मांग बढ़ रही है। 0001 नंबर 12.30 लाख रुपये में बिका जो इस बात का सबूत है कि लोगों में वीआईपी नंबरों का कितना क्रेज है। परिवहन विभाग की ऑनलाइन बोली में लोग लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। 0007 और 0009 नंबर भी ऊंची कीमतों पर बिके। नीचे पूरी खबर पढ़ें विस्‍तार से।

    Hero Image
    वाहन के लिए अनोखे नंबर की चाहत रखने वालों की बोली भर रही परिवहन विभाग का खजाना। प्रतीकात्‍मक

    अंकुर अग्रवाल, जागरण देहरादून। लगता है 0001 नंबर दूनवासियों की शान बन चुका है। शहर में लग्जरी कारों पर अगर आपको इस नंबर की प्लेट लगी नजर आए तो समझ जाइए कि इसे पाने के लिए वाहन स्वामी उतनी कीमत अदा कर चुका है, जितने में एक मध्यम वर्गीय परिवार अच्छी-खासी कार खरीद लेगा। दून के उच्च वर्ग के लिए यह जुनून साफ नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्टेटस सिंबल बन चुके वीआइपी नंबर 0001 लेने की चाह में कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। यही कारण है कि परिवहन विभाग की अनोखे नंबरों की आनलाइन बोली में इस बार भी 0001 नंबर ने नया रिकार्ड स्थापित कर दिया। अभी डेढ़ माह पूर्व 25 मई को ही यह नंबर 13.77 लाख रुपये में बिका था और अब गुरुवार को नई सीरीज के लिए खुली बोली में यह नंबर 12.30 लाख रुपये में खरीदा गया। यह दूसरी बार है जब 0001 ने 10 लाख रुपये से ऊपर की कीमत को पार किया है।

    आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने बताया कि इस बार (यूके07-एचडी) सीरीज कुल 28 नंबरों की आनलाइन बोली लगाई गई। उन्होंने बताया कि (यूके07-एचडी) सीरीज के लिए 0001 नंबर ने इस बार भी सर्वाधिक बोली का स्थान पाया। यह नंबर दयानिधि शर्मा ने अपनी लग्जरी कार के लिए 12.30 लाख रुपये में खरीदा है।

    दूसरे नंबर पर इस बार 0007 नंबर रहा, जो तीन लाख 75 हजार रुपये में बिका। तीसरा स्थान 0009 नंबर रहा, जो तीन लाख 33 हजार रुपये में बिका। चौथे नंबर पर 7777 रहा, जो एक लाख 59 हजार रुपये की बोली में खरीदा गया। पांचवें नंबर पर 0005 रहा जो एक लाख 25 हजार रुपये जबकि 1111 नंबर एक लाख 07 हजार रुपये में बिका।

    इसके अलावा 7000 नंबर 92 हजार रुपये, 9999 नंबर 89 हजार रुपये, 0002 नंबर 81 हजार रुपये, 0077 नंबर 73 हजार, 0003 नंबर 67 हजार रुपये, 0999 नंबर 66 हजार रुपये जबकि 9000 नंबर 52 हजार रुपये में बिका। शेष नंबर 10 हजार रुपये से 37 हजार रुपये के बीच बिके। आरटीओ ने बताया कि आवेदकों को अब बोली की रकम 30 दिन की निर्धारित समय-सीमा में जमा करानी होगी।

    0001 के लिए न्यूनतम बोली एक लाख

    अगर आप 0001 नंबर लेना चाहते हैं तो इसकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये है, यानी आपको यह धनराशि पहले जमा करानी होगी, उसके बाद आप आनलाइन बोली में शामिल हो सकते हैं। आरटीओ सैनी ने बताया कि 0001 और 0786 नंबर ऐसे हैं, जिनकी न्यूनतम कीमत एक लाख रुपये है, जबकि शेष नंबरों की न्यूनतम कीमत 25 हजार व 10 हजार रुपये है। हालांकि, पिछले लंबे समय से 0786 नंबर न्यूनतम कीमत भी नहीं पा रहा।

    'नौ' के दीवाने ट्रांसपोर्टर ने खरीदे छह नंबर

    निजी वाहन ही नहीं बल्कि ट्रांसपोर्टरों को भी वीआइपी नंबर भाने लगा है। इस बार छह व्यावसायिक नंबरों के लिए भी आनलाइन बोली लगी। एक ही ट्रांसपोर्टर ने (यूके07-टीई) सीरीज के लिए 0009 नंबर 25 हजार रुपये, 0099, 0999 व 9000 नंबर 10-10 हजार रुपये में खरीदे। इसी ट्रांसपोर्टर ने (यूके07-टीडी) सीरीज के लिए 0099 व 0999 नंबर को भी 10-10 हजार रुपये में खरीदा।

    नए कीर्तिमान बना रहा 0001 नंबर

    • मई-2025 में दून के कारोबारी ने यह नंबर अब तक की रिकार्ड कीमत 13.77 लाख में खरीदा।
    • अप्रैल-2024 में दून के कारोबारी ने आठ लाख 45 हजार रुपये खर्च कर 0001 नंबर खरीदा था।
    • अगस्त-2022 में 0001 नंबर सहारनपुर के एक कारोबारी ने सात लाख 66 हजार रुपये में खरीदा था।
    • जून-2023 में 0001 नंबर एक कारोबारी ने यह नंबर सात लाख 39 हजार रुपये में खरीदा था।
    • फरवरी-2024 में 0001 नंबर एक रियल इस्टेट कारोबारी ने सात लाख 22 हजार रुपये में खरीदा था।