Dehradun News: आर्मी एम्बुलेंस के पीछे टकराई बाइक, दो गंभीर रूप से घायल
देहरादून में बीजापुर गेस्ट हाउस के पास आर्मी एम्बुलेंस से मोटरसाइकिल टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार रात साढ़े 10 बजे हुई जब एम्बुलेंस मुड़ रही थी और मोटरसाइकिल सर्किट हाउस की ओर से आ रही थी। दोनों युवकों को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने उनके परिवारों को सूचित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कैंट स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस के निकट आर्मी की एम्बुलेंस के पीछे टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत काफी गंभीर है। पुलिस ने दोनों युवकों के स्वजनों को सूचना दे दी है।
कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। आर्मी की एक छोटी एम्बुलेंस जो कि बीजापुर तिराहा से अंदर मिलिट्री अस्पताल की रोड पर जाने के लिए मुड़ रही थी।
इसी दौरान सर्किट हाउस की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल एम्बुलेंस के पीछे टकरा गई। बाइक पर सवार दोनों युवक एम्बुलेंस से टकराने के बाद बहुत तेजी से सड़क पर गिरे जिसके कारण दोनों के सिर व मुंह पर गंभीर चोटें आईं।
बेसुध हालत में दोनों को तत्काल मिलिट्री अस्पताल में दाखिल कराया गया। एक की पहचान शिवनाथ साहनी निवासी दरभंगा बिहार जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घायलों के स्वजनों को सूचित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।