Dehradun News: ना हटे शराब के ठेके और ना भूसा स्टोर, शहर में ट्रैफिक जाम की हालत गंभीर
देहरादून में मुख्य मार्गों पर शराब के ठेके और भूसा स्टोर यातायात में बाधा बन रहे हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी प्रशासन द्वारा इन्हें हटाने में कोई तत्परता नहीं दिखाई जा रही है जिससे शहर में जाम की समस्या बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने इन दुकानों और स्टोर को हटाने का अनुरोध किया था लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून! मुख्य मार्गों पर यातायात में बाधक बन रहे शराब के ठेके व भूसा स्टोर हटाने के आदेश तो जारी हो गए, लेकिन वह अब इन्हें हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। ऐसे में इन जगहों पर यातायात की समस्या जस के तस बनी हुई है। शाम ढ़लते ही शहर में जब यातायात का दबाव बढ़ता है तो खासकर शराब की दुकानों के बाहर यातायात जाम हो जाता है।
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 27 मार्च को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह ने शहर में बढते सड़क हादसों और यातायात जाम वाले स्थानों पर शराब की दुकानों व भूसा स्टोर को मुख्य वजह बताते हुए इन्हें शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया था।
जिलाधिकारी ने सन पार्क इन चौक, चूना भट्टा, बिंदाल तिराहा, रोजगार तिराहा स्थित छह देशी व विदेशी शराब की दुकानों को शिफ्ट करने निर्णय लिया था। यातायात में बाधक बन रही शराब की दुकानों को एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरित करने आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अभी भी शराब के ठेके शिफ्ट नहीं हो पाए हैं।
सहारनपुर चौक में जाम की वजह बन रहे भूसा स्टोर
सहारनपुर चौक स्थित दो भूसा स्टोर को हटाने के लिए भी जिला प्रशासन ने अब तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अति व्यस्त मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ भूसा स्टोर में दिन के समय भी बड़े-बड़े ट्रक खड़े होने व भूसा स्टोर के बाहर लोडर व रेहड़ियां खड़ी होने की जाम की स्थिति बनी रहती है।
DM ने एक सप्ताह के अंदर-अंदर शराब ठेके हटाने के दिए थे आदेश
यातायात पुलिस की ओर से सहारनपुर चौक स्थित भूसा स्टोर को शिफ्ट करने की सिफारिश की थी। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने अन्य बाधकों के साथ-साथ भूसा स्टोर को हटाने के भी निर्देश जारी किए गए। इसकी जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त को सौंपी गई, लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। भूसा स्टोर में भूसा उतारने के बाद ट्रक उल्टी दिशा में आते हैं, वहीं कई बार ट्रक दोनों तरफ खड़े रहते हैं, जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है।
विद्युत पोल शिफ्ट करने की चल रही है कार्रवाई
जिलाधिकारी के आदेश पर राजधानी की सड़कों पर सुरक्षा के मद्देनजर 23 स्थानों पर यातायात में बाधक बने विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं। लेफ्ट टर्न फ्री व 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन, 10 स्थानों पर पुलिस बूथ शिफ्ट, जाखन संचार कट, छह नंबर पुलिया, सर्विस लेन व स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेजी से चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।