Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun को जाम कर रहे ये 10 जंक्शन, एक महीने के अंदर मिलेगा छुटकारा; बना फुलप्रूफ प्‍लान

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:24 PM (IST)

    मुख्य सचिव ने देहरादून में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण की बैठक में कई निर्देश दिए। शहर के 10 प्रमुख जंक्शनों में सुधार अगले 25-30 सालों की योजना और अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावना तलाशने पर जोर दिया गया। आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए ताकि सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा सके।

    Hero Image
    देहरादून में ट्रैफिक जाम से राहत मुख्य सचिव के सख्त निर्देश. File Photo

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जिस गति से शहर ने आकार लिया है और यातयात का दबाव बढ़ा है, उसके मुताबिक शहर के प्रमुख जंक्शन सिमटे हुए नजर आते हैं। मौजूदा यातायात दबाव में हाफ रहे 10 प्रमुख स्थानों/जंक्शन में शीघ्र सुधार किया जाएगा। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों में सुधारीकरण की डीपीआर तैयार की जा चुकी है, उन पर एक माह के भीतर काम शुरू कराया जाए। वहीं, बाकी कार्यों की डीपीआर 31 जुलाई तक तैयार कर दी जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून में अगले 25 से 30 सालों में यातायात का आकलन किया जाए और उसके मुताबिक योजना तैयार की जाए। इसको लेकर शीघ्र ही बैठक आयोजित कर बिंदु तैयार किए जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव लोनिवि पंकज कुमार पांडे, जिलाधिकारी सविन बंसल, अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे, रीना जोशी, पूजा गर्ब्याल, उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी बृजेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

    इन 10 स्थानों/जंक्शन का होगा सुधार

    आराघर चौक, बल्लीवाला चौक, बल्लूपुर चौक, बहल चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर चौक, आइएसबीटी चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक और सर्वे चौक।

    चौड़ीकरण के बाद भी गलत पार्किंग से हालात खराब

    मुख्य सचिव ने कहा कि जिन सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है, वहां अतिरिक्त भाग पर पार्किंग की जा रही है। जिससे हालात फिर से खराब हो गए हैं। इस दिशा में प्रवर्तन की कार्रवाई करने के साथ ही कमर्शियल भवनों को 100 प्रतिशत पार्किंग के प्रयोग के निर्देश भी जारी किए गए।

    सचिवालय, पवेलियन ग्राउंड और परेड ग्राउंड में अंडरग्राउंड पार्किंग

    मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था में पार्किंग की चुनौती दूर करने के लिए सचिवालय, पवेलियन और परेड ग्राउंड में अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावना तलाश की जाए। साथ ही कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) में चिह्नित संभावित पार्किंग स्थलों को भी विकसित करने के प्रयास होने चाहिए।

    आढ़त बाजार शिफ्टिंग में लाएं तेजी

    शहर के सबसे बड़े बाटलनेक बने आढ़त बाजार की शिफ्टिंग कर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी बैठक में जारी किए गए। मुख्य सचिव ने कहा कि परियोजना में भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। ताकि आढ़त बाजार से प्रतिष्ठानों को शिफ्ट किया जा सके। इसके लिए सभी कार्यों की टाइमलाइन को पूरा किया जाना आवश्यक है। साथ ही मोबिलिटी प्लान के अनुरूप एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल) के गठन में तेजी लाते हुए प्रस्ताव को अगले 15 दिन में राज्य कैबिनेट के समक्ष लाया जाए।