Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2025: उत्तराखंड में डाक कांवड़ के दौरान बदला रहेगा रूट, देखकर निकले

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    देहरादून में 11 से 19 जुलाई तक यातायात सामान्य रहेगा। 20 से 23 जुलाई तक डाक कांवड़ के कारण मार्गों में बदलाव किया गया है। दिल्ली जाने वाले वाहन छुटमलपुर होते हुए जा सकेंगे। कुमाऊं के लिए रिस्पना और विकासनगर से हरिद्वार के लिए धूलकोट मार्ग का उपयोग किया जाएगा। यह परिवर्तन डाक कांवड़ यात्रा को देखते हुए किया गया है।

    Hero Image
    डाक कांवड़ के दौरान परिवर्तित रहेगा रूट, देखकर निकले

    जागरण संवाददाता, देहरादून। डाक कांवड़ के दौरान 20 से 23 जुलाई तक देहरादून से बाहरी जनपदों और प्रदेशों को जाने वाला मार्ग परिवर्तित होगा। जबकि 11 से 19 जुलाई तक सामान्य यातायात चलेगा। डाक कांवड़ को शहर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि डाक कांवड के दौरान देहरादून शहर से दिल्ली जाने का रूट छुटमलपुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, दिल्ली या छुटमलपुर, सहारनपुर, सरसावा, करनाल, सोनीपत होगा। देहरादून से हल्द्वानी, नैनीताल व कुमाऊं के अन्य जनपदों में जाने वाले वाहन रिस्पना, जोगीवाला, भानियावाला तिराहा, रानीपोखरी, मनिइच्छा मन्दिर तिराहा, गुजराडा मार्ग से नरेंद्र नगर, चंबा, पुरानी टिहरी रोड, टिहरी डैम, टिपरी, जाखणीधार, पोखाल, दुगड्डा से मलेथा, श्रीनगर, कर्णप्रयाग होते हुए जाएंगे।

    श्रीनगर से पौडी, सतपुली, कोटद्वार, नजीबाबाद से हल्द्वानी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा देहरादून से सहारनपुर, देवबंद, शामली, मेरठ, बिजनौर, धामपुर होते हुए काशीपुर जा सकेंगे। देहरादून शहर से टिहरी व उत्तरकाशी जाने वाले वाहन देहरादून, मसूरी, सुआखोली, धनोल्टी, चंबा, उत्तरकाशी, टिहरी पहुंचेंगे।

    देहरादून से यमुनोत्री व गंगोत्री जाने वाले वाहन शिमला बाईपास, धूलकोट से विकासनगर, नैनबाग, नौगांव, बडकोट, यमुनोत्री व गंगोत्री पहुंच सकते हैं।

    विकासनगर से हरिद्वार जाने वाले वाहन विकासनगर, धूलकोट, शिमला बाईपास रोड, आईएसबीटी, रिस्पना, जोगीवाला, नेपाली फार्म से हरिद्वार पहुंचेंगे। विकासनगर से हल्द्वानी, नैनीताल, कुमाऊं के अन्य जनपदों में जाने वाले वाहन विकासनगर, धूलकोट, शिमला बाईपास रोड, रिस्पना, जोगीवाला, नेपाली फार्म, हरिद्वार, नजीबाबाद, हल्द्वानी होते हुए नैनीताल पहुंच सकते हैं।

    विकासनगर से पौडी, रुद्रप्रयाग व चमोली जाने वाले वाहन विकासनगर, धूलकोट, शिमला बाईपास रोड, रिस्पना, जोगीवाला, भानियावाला, रानीपोखरी, ऋषिकेश, श्रीनगर होते हुए पौडी, रुद्रप्रयाग व चमोली जाएंगे। विकासनगर से टिहरी जाने वाले वाहन मसूरी होते हुए जा सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner