कोरोना और डेंगू ने बढ़ाई चिंता, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट; मिले इतने नए मामले
देहरादून में कोरोना और डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई है। शुक्रवार को कोरोना के तीन और डेंगू के पांच नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ाई है और लार्वा नष्ट करने का अभियान चलाया जा रहा है। लोगों से सावधानी बरतने पानी जमा न होने देने और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना और डेंगू एक साथ चुनौती बनकर सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं डेंगू के भी पांच नए मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। विभागीय टीमें लगातार लार्वा विनष्टिकरण का अभियान चला रही हैं।
शुक्रवार को जिन तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, उनमें एक 25 वर्षीय युवती, एक 25 वर्षीय युवक और एक 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। जिले में अब तक 420 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें 44 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिनमें से 36 मरीज देहरादून और एक हरिद्वार से है। सात मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। फिलहाल जिले में कोरोना के पांच एक्टिव केस हैं। इनमें से दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और तीन होम आइसोलेशन में हैं। शुक्रवार को 57 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
इधर, डेंगू का खतरा भी लगातार बना हुआ है। शुक्रवार को पांच नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें दो मरीज देहरादून और तीन अन्य स्थानों से हैं। अब तक जिले में डेंगू के कुल 99 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 57 मरीज देहरादून और 42 अन्य जगहों से हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 85 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 14,794 घरों का सर्वे किया। इनमें से 56 घरों में लार्वा पाया गया। वहीं, 1,01,242 कंटेनरों की जांच की गई, जिनमें से 70 कंटेनरों में लार्वा मिला, जिसे तत्काल नष्ट कर दिया गया।
सावधानी ही बचाव
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में पानी जमा न होने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। कोरोना को लेकर भी मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।