देहरादून पुलिस के लिए सिर दर्द बने Student Union Election, डीएवी कालेज में छात्र का सिर फोड़ा; दांत तोड़े
देहरादून के डीएवी कॉलेज में छात्र संघ चुनावों के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर पर चोटें आईं और दांत टूट गए। पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने लक्ष्य राजपूत और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। छात्र संघ चुनावाें में छात्र संगठनों के बीच मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। शुक्रवार को डीएवी कालेज में छात्रों के दो गुट भिड़ गए। इस दौरान एक छात्र का सिर फोड़ दिया और दांत तोड़ दिए। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में आयुष्मान नेगी निवासी डिफेंस कालोनी नेहरु कालोनी ने बताया कि वह गुरवुार दोपहर अपनी बाइक लेने के लिए डीएवी कालेज से एबीवीपी कार्यालय के पास गया था। इस दोरान उनके साथ दोस्त आदित्य भी था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लड़के वहां आए व आते ही उसके सिर पर तलवार, हाकी के डंडो, हेलमेट, चाकू, खुकरी से जान लेवा हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर सात व मुंह पर आठ टांके आए।
उनके दो दांत भी टूट गए और सिर की हड्डी में फ्रेक्चर आया, जिसके कारण सिर में क्लाटिंग हो गई। हमलावरों में लक्ष्य राजपूत और उसके अन्य साथी शामिल थे।
डालनवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।