देहरादून में तेज रफ्तार कार ने तीन को मारी टक्कर, शराब पीकर गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
देहरादून के नंदा की चौकी में एक तेज़ रफ़्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी जिनमें से एक स्कूटी पर सवार था और दो पैदल चल रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और नशे में धुत कार चालक को गिरफ़्तार कर लिया। आरोपित चालक के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है और कार को ज़ब्त कर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। नंदा की चौकी में देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसमें से एक स्कूटी में सवार था और दो पैदल जा रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। कार चालक नशे की हालत में मिला है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाझरा चौकी प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को स्विफ्ट कार चालक ब्याखला सेलाकुई निवासी कैलाश अपने वाहन से घर जा रहा था। नंदा की चौकी के समीप तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे लोगों को टक्कर मार दी।
जांच करने पर कार चालक के शराब पीने की पुष्टि हुई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा दो घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल भेजा। जबकि एक को प्रेमनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया।
वर्तमान में सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि आरोपित कार चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। कार को सीज कर दिया गया है। घायल होने वालों में होटल लीव-इन झाझरा निवासी राजू साहनी, उनकी पत्नी रेखा साहनी स्कूटी में सवार थे। जबकि नंदा की चौकी निवासी घायल चंद्र जायसवाल पैदल चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।