देहरादून के स्कूल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सुरक्षित निकाले गए बच्चे
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर स्थित श्री चैतन्य स्कूल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के समय स्कूल में 700 से 800 बच्चे मौजूद थे। जिस कमरे में आग लगी उसमें बच्चों की नई स्कूली ड्रेस रखी थी। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

जासं, देहरादून। इंदिरा नगर स्थित श्री चैतन्य स्कूल के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त स्कूल में 700 से 800 बच्चे मौजूद थे। जिस कमरे में आग लगी वहां बच्चों के लिए नई स्कूली ड्रेस रखी थी। उस कमरे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने पहुंच कर आग पर काबू पाया और बच्चों को सकुशल स्कूल से बाहर निकाला।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।