Dehradun Highway Traffic: गड्ढों ने रोकी रफ्तार, देहरादून-सहारनपुर हाईवे पर मोहंड में लगी वाहनों की कतार
देहरादून-सहारनपुर हाईवे पर मोहंड के पास सड़क पर बने गड्ढों के कारण भयंकर जाम लग गया जिससे यात्री परेशान रहे। रक्षा बंधन और जन्माष्टमी की छुट्टियों के बाद पर्यटकों की वापसी के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन शाम तक स्थिति चिंताजनक बनी रही। नीचे विस्तार से पढ़ें पूरी खबर ।

जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून-सहारनपुर हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए रविवार का दिन परेशानी भरा रहा। मोहंड के पास सड़क पर बने गड्ढों ने न केवल वाहनों की रफ्तार थामी, बल्कि लंबा जाम भी लगा दिया।
हालात यह रहे कि कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं और यात्रियों को सड़़क पर फंसे रहना पड़ा। देर शाम तक स्थिति विकराल बनी रही। धीरे-धीरे जाम का असर आशारोड़ी तक देखने को मिला। डाट काली मंदिर स्थित टनल के अंदर भी वाहन काफी देर तक फंसे रहे।
मोहंड क्षेत्र में संकरा मार्ग अब गड्ढों की वजह से भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों से बचकर निकलने की कोशिश में वाहन धीमे हो जाते हैं और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
रविवार को यह स्थिति और बिगड़ गई, जब सैकड़ों वाहन गड्ढों के बीच रास्ता तलाशते हुए फंस गए। मोहंड के निकट सिंगल मार्ग होने व जगह-जगह गड्ढे पड़ने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। एक्सप्रेस वे के शुरू होने तक समस्या इसी तरह बनी रहने के आसार हैं।
जाम में फंसे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। वहीं, पर्यटक और बाहर से आने वाले यात्री भी इस अव्यवस्था से परेशान नजर आए। जाम में फंसी गाड़ियों में बैठे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई।
जाम की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने वाहनों को धीरे-धीरे निकालकर जाम खुलवाया, लेकिन वाहनों की कतार इतनी लंबी थी कि शाम तक स्थिति चिंताजनक बनी रही।
बड़ी संख्या में घूमने आए थे पर्यटक
रक्षा बंधन, कृष्ण जन्माष्टमी व रविवार तीन दिन की छुट्टी के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी व ऋषिकेश पहुंचे थे। रविवार को भारी संख्या में पर्यटकों के वाहन वापसी के लिए निकले। मोहंड के निकट जाम के कारण यह वाहन फंसते गए और दोपहर तक वाहन की लंबी कतार लग गई। इसके अलावा लगातार बारिश के चलते बाहरी राज्यों से सामान से लदे ट्रक देहरादून आ रहे थे, लेकिन जाम के कारण वह भी जाम में फंस गए।
राजपुर रोड पर भी लगा लंबा जाम
रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी से वापस लौटे तो राजपुर रोड पर भी लंबा जाम लग गया। सुबह से बारिश के चलते वाहन जाम में फंसने शुरू हो गए थे। दोपहर तक मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई।
शाम को शहरवासी राजपुर रोड की तरफ निकले तो जाम की समस्या और बढ़ती गई। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं रिस्पना पुल से जोगीवाला के बीच भी यातायात रुक-रुककर चलता रहा। हालांकि अन्य दिनों की भांति भीषण जाम देखने को मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।