देहरादून में नदी-झरनों में नहाने का शौक पड़ रहा भारी, मानसून में इन तीन पर्यटक स्थलों पर जाना खतरनाक
Dehradun Tourist Place जन्मदिन मनाने के लिए बच्चों का नदी किनारे जाने का प्रचलन भी तेजी से बढ़ रहा है जो कि उनकी जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। शनिवार को जिले में छह ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें पांच किशोर व एक युवक नदी में बह गए।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Tourist Place : घर से बहाने बनाकर घूमने और नदी-झरनों में नहाने का शौक युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। शनिवार को जिले में छह ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पांच किशोर व एक युवक नदी में बह गए। जन्मदिन मनाने के लिए बच्चों का नदी किनारे जाने का प्रचलन भी तेजी से बढ़ रहा है, जो कि उनकी जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। नामसमझी में अपनी जान जोखिम में डालकर वह नदी में उतर जाते हैं।
लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर
जिले में कम बारिश हो रही है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। कभी भी नदी व नाले उफना जाते हैं। ऐसे में मानसून में यदि घूमने की योजना भी बना रहे हैं तो नदी-नालों से दूर रहें। जिले में मालदेवता, सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी ऐसी नदियां हैं, जहां इन दिनों भी भारी संख्या में युवक-युवतियां पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं।
मालदेवता स्थित चौकी कुमाल्डा के चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि बच्चे घर से किसी अन्य बहाने से यहां पहुंचते हैं और नशा करते हैं फिर नदी में नहाते हैं। खतरे को देखते हुए वह कई बच्चों को ऐसा करते हुए पकड़ चुके हैं। समझा-बुझाकर उन्हें उनके स्वजन को सौंप देते हैं।
बच्चों पर रखें पूरी नजर
पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने कहा कि बच्चे क्या कर रहे हैं और कहां जा रहे हैं, इस पर स्वजन को भी पूरी नजर रखनी चाहिए। कई बार बच्चे घर में झूठ बोलकर बाहर निकलते हैं और नहाने के लिए नदी-झरनों में पहुंच जाते हैं, जिससे उनकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। ऐसे में यदि बच्चे घूमने की योजना बनाते हैं तो खुद भी उनके साथ जाएं।
15 दिनों में यहां हुईं घटनाएं
- बीते बुधवार को तेज बारिश के कारण रायपुर में उफनाए नाले में बहने से दो बहनों की मृत्यु हो गई।
- पांच जुलाई को थाना लक्ष्मण झूला स्थित फूल चट्टी के पास अलवर राजस्थान निवासी नितुल यादव डूब गया।
- 26 जून को रेसकोर्स निवासी अमित बब्बन लक्ष्मण झूला, के पास गंगा नदी में डूबा
- 26 जून को ऋषिकेश - शिवपुरी के पास दिल्ली निवासी दीपक वर्मा और सचिन डूबे।
यह भी पढ़ें :- Weather Red Alert : उत्तराखंड में जारी हुआ तीन दिन भारी से भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट, सात जिलों के बाशिंदों को रहना होगा सावधान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।