Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड की जद में आ रहे देहरादून के 2600 घर, नगर निगम ने भेजे नोटिस

    Updated: Thu, 22 May 2025 01:01 PM (IST)

    देहरादून में रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड परियोजना के चलते 2600 से ज़्यादा घरों को नगर निगम ने नोटिस भेजे हैं। ये घर नदियों के किनारे बने हैं। निगम ने निर्माण स्वामियों से दस्तावेज़ मांगे हैं और आपत्तियां दर्ज करने को कहा है। दस्तावेज़ों की जाँच के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस परियोजना का उद्देश्य शहर में यातायात को सुगम बनाना है।

    Hero Image
    दोनों नदियों के किनारों पर स्थित भवनों को हटाने की कवायद हुई तेज। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, देहरादून। रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर तेजी से कदम आगे बढ़ रहे हैं। दोनों नदियों के किनारों पर निर्माण को लेकर संयुक्त सर्वे होने के बाद लाल निशान लगाने के बाद अब नगर निगम की ओर से नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिह्नित निर्माण पर दस्तावेज मांगे जा रहे हैं और संबंधित व्यक्तियों को आपत्ति दर्ज करने को कहा गया है। जिनके निस्तारण के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। दोनों नदियों के किनारों पर करीब 2600 से अधिक निर्माण चिह्नित हैं।

    रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारों पर करीब 26 किलोमीटर लंबी दो एलिवेटेड रोड का निर्माण 6252 करोड़ रुपये के बजट से प्रस्तावित किया गया है। दून में एलिवेटेड कारिडोर के तहत रिस्पना नदी पर 11 किमी व बिंदाल नदी पर 15 किमी लंबे चार लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा।

    जिसके लिए दोनों नदियों के आसपास से विद्युत लाइन, हाइटेंशन लाइन, सीवर लाइन आदि भी शिफ्ट की जानी हैं। हाल ही में हुए संयुक्त सर्वे में एलिवेटेड रोड की जद में आ रहे नदी किनारे बसे निर्माण को भी चिह्नित किया गया। अब नगर निगम की ओर से संबंधित निर्माण स्वामियों को नोटिस भेजने शुरू कर दिए गए हैं।

    नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त वीपीएस चौहान ने बताया कि रिस्पना और बिंदाल के किनारे चिह्नित निर्माण को लेकर नोटिस भेजे जा रहे हैं। जिसमें निर्माण स्वामी से दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके साथ ही उक्त संपत्ति के मूल्य का आकलन किया जाएगा। साथ ही संबंधित से आपत्ति लेकर उसका निस्तारण किया जाएगा।

    हालांकि, अभी आपत्तियों पर सुनवाई का समय निर्धारित नहीं किया गया। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसमें यह भी स्पष्ट कहा गया है कि हाउस टैक्स जमा करने की रसीद को संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण नहीं माना जाएगा।

    करीब 45 हेक्टेयर भूमि पर होगा एलिवेटेड कारिडोर

    रिस्पना एलिवेटेड रोड के लिए प्रभावित कुल जमीन का क्षेत्रफल 44.8216 हेक्टेयर है, जिसमें सरकारी भूमि 42.648 हेक्टेयर, निजी भूमि 2.1736 हेक्टेयर है। प्रभावित कुल स्थायी संरचनाएं 771, प्रभावित कुल अस्थायी संरचनाएं 349 और कुल प्रभावितों की संख्या 1120 है।

    जबकि, बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए प्रभावित कुल भूमि का क्षेत्रफल 43.9151 हेक्टेयर, सरकारी भूमि 25.7968 हेक्टेयर, निजी भूमि 18.1183 हेक्टेयर, वन भूमि 1.96 हेक्टेयर, आवश्यक सीए जमीन 4.00 हेक्टेयर, रक्षा संपदा भूमि 4.93 हेक्टेयर, पियर फाउंडेशन के लिए भूमि 0.42 हेक्टेयर शामिल किया गया है। ऐसे ही प्रभावित स्थायी संरचनाएं 934, अस्थायी संरचनाएं 560, कुल प्रभावित संरचनाएं 1494 हैं।