Move to Jagran APP

Dehradun के बाशिंदे ध्‍यान दें! इन 19 क्षेत्रों में जाने से बचें, फंस सकते हैं जाम में

Traffic Jam in Dehradun दून पुलिस ने शहर के ऐसे 19 स्थलों को चिह्नित किया है जहां विभिन्न एजेंसी निर्माण कार्य कर रही हैं। जिसके चलते इन स्थानों पर दिनभर जाम लगा रहता है। लिहाजा यदि आवश्यक न हो तो इन स्थलों/मार्गों का प्रयोग न करें। जहां तक संभव हो वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करें। साथ ही अपील की गई है कि व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

By Suman semwal Edited By: Nirmala Bohra Wed, 08 May 2024 08:53 AM (IST)
Dehradun के बाशिंदे ध्‍यान दें! इन 19 क्षेत्रों में जाने से बचें, फंस सकते हैं जाम में
Traffic Jam in Dehradun: विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य गतिमान होने के चलते दून पुलिस ने जारी की सलाह

जागरण संवाददाता, देहरादून: Traffic Jam in Dehradun: शहर के 19 स्थल ऐसे हैं, जहां से गुजरना मतलब जाम में फंसना। चिलचिलाती धूप के बीच जाम में फंसना किसे पसंद आएगा। लिहाजा, दून पुलिस ने शहर के ऐसे 19 स्थलों को चिह्नित किया है, जहां विभिन्न एजेंसी निर्माण कार्य कर रही हैं। जिसके चलते इन स्थानों पर दिनभर जाम लगा रहता है।

पुलिस की ओर से जारी सलाह में कहा गया है कि शहर के तमाम इलाकों में लोनिवि, राजमार्ग खंड, पेयजल निगम/जेल संस्थान, एनएचएआइ आदि एजेंसियां पाइप लाइन बिछाने से लेकर नाली निर्माण, फुटपाथ निर्माण, पुलिया निर्माण, सीवर लाइन के चैंबर का निर्माण आदि कर रही हैं।

मुख्य मार्गों पर चल रहे इन कार्यों के कारण जाम लग रहा है। लिहाजा, यदि आवश्यक न हो तो इन स्थलों/मार्गों का प्रयोग न करें। जहां तक संभव हो, वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करें। साथ ही अपील की गई है कि व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

इन स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य

सर्वे चौक, कर्जन रोड तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आराघर चौक, डीएल चौक मार्ग, कर्जन रोड, आइटी पार्क क्षेत्र, एलआइसी बिल्डिंग मंडी, मोथरोवाला क्षेत्र, प्रिंस चौक, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, मातावाला बाग, घंटाघर चौक, पथरीबाग चौक, प्रगृति विहार, नालापानी चौक, सहस्रधारा रोड, आशारोड़ी आदि।

ये एजेंसी कर रहीं काम

लोनिवि प्रांतीय खंड, लोनिवि निर्माण खंड, जल संस्थान/पेयजल निगम, स्मार्ट सिटी, लोनिवि अस्थायी खंड ऋषिकेश।