Move to Jagran APP

दून-पांवटा हाईवे होगा फोरलेन, पांच किलोमीटर दूरी होगी कम, टेंडर आमंत्रित; जानें- परियोजना के बारे में सबकुछ

ढांचागत निर्माण की तमाम परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि अब केंद्र से लेकर राज्य सरकार का फोकस ऐसी परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का है। साल के अंतिम समय में कई सड़क परियोजनाओं को शुरू करने की कवायद की जा रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Mon, 13 Dec 2021 01:07 PM (IST)Updated: Mon, 13 Dec 2021 01:07 PM (IST)
दून-पांवटा हाईवे होगा फोरलेन, पांच किलोमीटर दूरी होगी कम।

सुमन सेमवाल, देहरादून। कोरोनाकाल में ढांचागत निर्माण की तमाम परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि, अब केंद्र से लेकर राज्य सरकार का फोकस ऐसी परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का है। साल के अंतिम समय में कई सड़क परियोजनाओं को शुरू करने की कवायद की जा रही है। इस कड़ी में दून-पांवटा साहिब राजमार्ग का नाम भी शामिल हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने राजमार्ग को फोरलेन करने को टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं।

loksabha election banner

दून-पांवटा साहिब राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए छह साल से कवायद चल रही है। पहले यह काम राज्य की राष्ट्रीय राजमार्ग इकाई कर रही थी। हालांकि, कई प्रयास के बाद भी परियोजना परवान नहीं चढ़ पाई। अब इस परियोजना की जिम्मेदारी एनएचएआइ को मिली है। एनएचएआइ के अधिकारियों के मुताबिक करीब 1500 करोड़ रुपये की इस परियोजना को दो भाग में पूरा किया जाएगा। पहला भाग बल्लूपुर चौक से मेदनीपुर तक का है और दूसरा मेदनीपुर से पांवटा साहिब तक। चौड़ीकरण करीब 50 किमी भाग पर किया जाएगा। इससे सड़क की लंबाई में भी चार से पांच किमी तक की कमी आ जाएगी।

फरवरी तक शुरू हो जाएगा कार्य

एनएचएआइ के देहरादून स्थित परियोजना निदेशक कार्यालय के मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया दो माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी और फरवरी तक चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दो साल के भीतर परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, इस पर अनुबंध तैयार हो जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

चौड़ीकरण से मिलेगा यह लाभ

पांवटा साहिब राजमार्ग पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। व्यस्ततम समय में यहां वाहनों का दबाव प्रति घंटे 6500 के करीब पहुंच जाता है। इससे राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों में जाम की स्थिति विकट हो जाती है। चौड़ीकरण के बाद वाहन यहां से सरपट गुजर सकेंगे।

जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे 800 करोड़

इस परियोजना में बड़े स्तर पर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक जमीन अधिग्रहण के लिए 800 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूर्व में नोटिफिकेशन के साथ शुरू कर दी गई थी।

परियोजना पर ऐसे होगा काम

बल्लूपुर चौक से मेदनीपुर तक, 31 किमी

मेदनीपुर से पांवटा साहिब तक, 19 किमी

नए साल में यह परियोजनाएं भी होंगी शुरू

- जोगीवाला चौक से सहस्रधारा रोड पर पैसिफिक गोल्फ एस्टेट तक चौड़ीकरण।

- गणेशपुर से आशारोड़ी तक एलिवेटेड रोड निर्माण व सड़क चौड़ीकरण।

- आशारोड़ी से झाझरा तक नई सड़क का निर्माण।

- बल्लूपुर के पास स्थित आशीर्वाद पेट्रोल पंप से आइएसबीटी तक और फिर अजबपुर आरओबी से मोहकमपुर तक नाला निर्माण व सड़क चौड़ीकरण।

यह भी पढें- Delhi-Dehradun Economic Corridor से ढाई घंटे में पूरा होगा सफर, जानें- इससे जुड़ी कुछ और खास बातें भी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.