Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Election: उगते सूरज के साथ आम, अनार का स्वाद चखने को उम्मीदवार तैयार

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:50 AM (IST)

    देहरादून में पंचायत चुनावों के लिए चुनाव चिन्हों का वितरण हिंदी वर्णमाला के अनुसार किया जाएगा। ग्राम पंचायत सदस्यों को आम और ओखली प्रधानों को अनाज की बाली और अनानास जैसे चिन्ह मिलेंगे। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग रंगों के मतपत्र होंगे जैसे ग्राम प्रधान के लिए सफेद और प्रधान के लिए हरा। चुनाव चिन्हों के प्रचार के लिए उम्मीदवारों के पास सीमित समय है।

    Hero Image
    उगते सूरज के साथ आम, अनार का स्वाद चखने को उम्मीदवार तैयार

    जयदीप झिंक्वाण, जागरण देहरादून। पंचायत चुनाव में नामांकन, नाम वापिस के बाद चुनाव चिन्ह् वितरण प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन ने तैयारी कर ली है। चुनाव चिन्ह् हिंदी वर्णमाला (अ,आ, इ, ई..) के आधार पर वितरण किए जाएंगे। लेकिन खास बात होगी उगते सूरज के साथ ही उम्मीदवार आम, अनार, अन्नास का स्वाद चखने को तैयार बैठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत के उम्मीदवारों को अनाज की बाली के साथ ही ओखली के इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही अगल -अलग पदों के रंग बिरंगे मतपत्र मतदाताओं को आकर्षित करने का काम करेंगे।

    दरअसल, देहरादून जिले के छह विकास खंडों में दो चरण में चुनाव होने हैं। प्रथम चरण में चकराता, कालसी, विकासनगर में 14 जुलाई और दूसरे चरण डोईवाला, रायपुर, सहसपुर में 18 जुलाई को विभिन्न पदों के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह् वितरण किए जाने हैं। हिंदी वर्णवाला के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह् वितरण किए जाएंगे।

    ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पहला और दूसरा चिन्ह आम, ओखली, क्रमवार प्रधान पद् के लिए अनाज की बाली, अन्नास, क्षेत्र पंचायत के लिए अनार, अंगूठी, जिला पंचायत सदस्य के लिए उगता सूरज, कप प्लेट समेत अन्य चिन्ह् वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा मतदाता सही से अपने मत का प्रयोग कर सके।

    इसको लेकर ग्राम प्रधान सदस्य के लिए सफेद, प्रधान के लिए हरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र छपाए गए हैं। लेकिन उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं के बीच चुनाव चिन्ह् पहुंचाना चुनौती पूर्ण रहेगा। चुनाव चिन्ह् वितरण के बाद केवल 10 दिन का समय उम्मीदवारों के पास रहेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner