Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Elections: पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पदों पर दिखी उदासीनता, 671 सीटों पर कोई दावेदार नहीं

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:03 AM (IST)

    देहरादून में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया में वार्ड सदस्यों के पदों पर उदासीनता दिखाई दे रही है। छह विकासखंडों में 3397 वार्ड सदस्य पदों में से केवल 1556 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है जबकि 671 पदों के लिए कोई दावेदार नहीं है। ग्राम प्रधान और अन्य पदों पर अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

    Hero Image
    पंचायत चुनाव की सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। विकास की सबसे छोटी कड़ी ग्राम पंचायत को तभी अधिक सशक्त बनाया जा सकता है, जब उसके अंश के रूप में वार्ड स्तर पर प्रतिनिधित्व किया जाए। जानकर बेहद हैरानी होती है कि वार्ड सदस्यों के पदों पर दावेदारी को लेकर पूरी तरह उदासीनता नजर आ रही है। जिले के छह विकासखंडों में वार्ड सदस्यों/ग्राम पंचायत सदस्यों के सर्वाधिक 3397 पद हैं, लेकिन इनमें सिर्फ 1556 प्रत्याशियों ने ही नामांकन कराया है। 671 पदों के लिए एक भी दावेदार सामने नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4056 पदों के सापेक्ष 3385 ने किया नामांकन

    ग्राम पंचायत सदस्यों के सर्वाधिक 841 पद विकासखंड चकराता में हैं। बावजूद इसके सिर्फ 43 प्रत्याशी ही मैदान में हैं। कुछ ऐसा ही हाल कालसी और शहर से लगे रायपुर विकासखंड का भी है। सिर्फ सहसपुर, विकासनगर और काफी हद तक डोईवाला विकासखंड में वार्ड सदस्यों के लिए भी प्रतिद्वंद्विता नजर आ रही है।

    ग्राम पंचायत के सदस्यों (वार्ड सदस्य) के लिए सिरे से गायब दिखा रुझान

    दूसरी तरफ ग्राम प्रधान के पदों की बात की जाए तो कुल 409 पदों के सापेक्ष निर्विरोध निर्वाचन के बाद भी 1018 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर भी अच्छी खासी टक्कर मिल रही है।

    ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर नामांकन की स्थिति

    विकासखंड, कुल पद, प्रत्याशी

    रायपुर, 288, 12

    डोईवाला, 410, 279

    सहसपुर, 496, 494

    विकासनगर, 569, 582

    कालसी, 793, 46

    चकराता , 841, 43

    कुल, 3397, 1556

    ग्राम प्रधान पदों पर प्रत्याशी

    कुल पद, 409

    प्रत्याशी, 1018

    क्षेत्र पंचायत पदों पर टक्कर

    कुल पद, 220

    मैदान में प्रत्याशी, 698

    जिला पंचायत सदस्य पदों पर प्रत्याशी

    कुल पद, 30

    प्रत्याशी, 113