Uttarakhand Panchayat Election: देहरादून में 299 नामांकन हुए खारिज, आज भी हो सकेंगे नाम वापसी
देहरादून जिले में पंचायत चुनाव के लिए 299 नामांकन रद्द हो गए हैं जिनमें ग्राम पंचायत सदस्य के सबसे ज्यादा हैं। जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक दस्तावेजों की कमी के कारण नामांकन खारिज हुए। 14 और 18 जुलाई को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। जिले में 4056 पदों के लिए अब 6287 वैध नामांकन बचे हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। पंचायत चुनावों में विभिन्न पदों के लिए जमा कराए गए 299 नामांकन खारिज हो गए हैं। वहीं खारिज किए गए नामांकनों में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों के दावेदार शामिल थे। शुक्रवार को नाम वापसी का आखिरी दिन हैं। इसके बाद चरणानुसार 14 व 18 जुलाई को अलग- अलग तिथियों व विकासखंडों के आधार पर प्रत्याशियों को चुनावों चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।
जिले में पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हैं। वहीं बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद पंचायत के विभिन्न पदों पर 299 नामांकन पत्र खारिज हो गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी छह विकासखंडों में ग्राम प्रधान के 17, ग्राम पंचायत सदस्य 253, क्षेत्र पंचायत सदस्य 24 व जिला पंचायत के पांच नामांकन पत्रों को खारिज किया गया है। कहा, जिले में नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिल करने की प्रक्रिया दो जुलाई से शुरू हो गई थी। पांच जुलाई तक नामांकन दाखिल किए गए।
वहीं सात से नौ जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें 299 नामांकन खारिज हो गए हैं। बृहस्पतिवार को कोई नामांकन वापस नहीं लिया गया । हालांकि आज यानि शुक्रवार को भी सुबह आठ से तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके अलावा जिले में कुल 4056 पदों के सापेक्ष अब 6287 वैध नामांकन रह गए हैं।
जाति प्रमाण पत्र व शैक्षिणिक दस्तावेज बने नामांकन खारिज की वजह
विकासनगर में जिला पंचायत के पांच नामांकनों को खारिज किया गया है। इनमें जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र एटनबाग से लक्ष्मी, शाहपुर कल्याणपुर से नेहा और सावित्री के नामांकन को जाति प्रमाण पत्र के आधार पर खारिज किया गया है। जबकि डाक पत्थर से अरुण मौर्य और जस्सोवाला निर्वाचन क्षेत्र से अशोक सिंह के नामांकन को शैक्षिणिक दस्तावेजों आधार पर खारिज किया गया है।
वहीं विकासखंंड रायपुर में ग्राम पंचायत सदस्य के पांच नामांकन खारिज किए गए हैं। जबकि प्रधान, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य के किसी नामांकन को निरस्त नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।