Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में अब 31 अगस्त तक पंजीकरण, दो किस्तों में मिलेंगे पांच हजार रुपए

    Dehradun प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऐसी गर्भवती व धात्री महिलाएं जिनके द्वितीय प्रसव में बालिका का जन्म एक अप्रैल 2022 या इसके बाद बाद हुआ उन सभी बालिकाओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त कर दी गई है। सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल ने यह जानकारी दी। प्रदेश की महिलाओं के लिए यह एक शुभ समाचार है।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 29 Jul 2023 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    मातृत्व वंदना योजना 2.0 उत्तराखंड में भी संचालित है।

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऐसी गर्भवती व धात्री महिलाएं, जिनके द्वितीय प्रसव में बालिका का जन्म एक अप्रैल 2022 या इसके बाद बाद हुआ, उन सभी बालिकाओं के पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त कर दी गई है। सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास हरि चंद्र सेमवाल ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 उत्तराखंड में भी संचालित है।

    इसमें पात्र महिलाओं के गर्भवती होने पर आंगनबाड़ी अथवा स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण एवं न्यूनतम एक प्रसव पूर्व सेवा प्राप्त करने, प्रथम बच्चे का का जन्म पंजीकरण कराने व बच्चे का टीकाकरण का प्रथम चक्र पूर्ण होने पर पांच हजार रुपये की राशि दो किस्तों में देने का प्रविधान है। 

    द्वितीय बालिका के जन्म पर छह हजार रुपये की राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि योजना में पंजीकरण की तिथि 31 अगस्त तक विस्तारित की गई है। इस तिथि के बाद जन्मी द्वितीय बालिकाओं का पंजीकरण केंद्र सरकार के पोर्टल पर नहीं हो सकेगा और लाभार्थी इसके लाभ से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे तय तिथि से पहले अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।