Dehradun News : नशामुक्ति केंद्र से 15 दिन पहले फरार हुए युवक, अब लिखवाई गुमशुदगी
Dehradun News वसंत विहार क्षेत्र में पड़ते एक नशामुक्ति केंद्र की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। युवक 15 दिन पहले केंद्र से फरार हो गए थे जबकि नशामुक्ति केंद्र के संचालक की ओर से गुरुवार को पुलिस को सूचना दी गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Dehradun News : नशामुक्ति केंद्रों की मनमर्जी पर पुलिस व प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। वसंत विहार क्षेत्र में पड़ते एक नशामुक्ति केंद्र की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है।
यहां नशामुक्ति केंद्र में नशा छुड़वाने के लिए आए आठ से 10 युवक फरार हो गए। युवक 15 दिन पहले ही केंद्र से फरार हो गए थे, जबकि नशामुक्ति केंद्र के संचालक की ओर से गुरुवार को पुलिस को सूचना दी गई है।
नशामुक्ति केंद्र में कुछ युवक नशा छुड़वाने के लिए आए थे
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नरेंद्र पंत के मुताबिक, चकराता रोड स्थित एक नशामुक्ति केंद्र में कुछ युवक नशा छुड़वाने के लिए आए थे। केंद्र के किसी कर्मचारी की मिलीभुगत से ये युवक वहां से फरार हो गए। फरार हुए युवकों की संख्या आठ से 10 बताई जा रही है।
12 से 15 अक्टूबर के बीच की है घटना
युवकों के बारे में जब सूचना एकत्र की गई तो पता चला कि वह अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना 12 से 15 अक्टूबर के बीच की है, लेकिन नशामुक्ति केंद्र के संचालक की ओर से अब गुमशुदगी लिखवाई गई है।
सभी युवकों के स्वजनों से संपर्क कर लिया गया
सीओ ने बताया कि केंद्र से फरार हुए सभी युवकों के स्वजनों से संपर्क कर लिया गया है। सभी के सुरक्षित घर पहुंचने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि केंद्र की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है।
बंद थे केंद्र के सीसीटीवी कैमरे
यह भी पता लगा है कि केंद्र के सीसीटीवी कैमरे बंद थे। यह कैमरे घटना से पहले या बाद में बंद हुए, इसकी भी जांच करवाई जा रही है। यदि केंद्र संचालक की ओर से कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।