Dehradun News : जमीन गिरवी रख नैनीताल बैंक से लिया लोन, बिना चुकाए दूसरों को बेच दिया प्लॉट
देहरादून में पटेलनगर पुलिस ने बैंक में बंधक जमीन बेचने के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। अनूप भंडारी ने शिकायत की कि लक्ष्मी नाम की महिला ने जमीन बेची जिस पर पहले से नैनीताल बैंक का लोन था। एक और मामले में प्रेमनगर में एक महिला से साइबर ठग ने 63 लाख रुपये ठग लिए।

जागरण संवाददाता, देहरादून । बैंक में बंधक जमीन दूसरे पक्ष को बेचने के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में अनूप भंडारी निवासी ग्राम व पोओ अपर तुनवाला रायपुर ने बताया कि उन्होंने मई 2023 में ईस्ट होप टाउन ग्राम भुडपुर नया गांव में जमीन लक्ष्मी निवासी सैनिक कालोनी केहरी गांव प्रेमनगर से खरीदी थी, जिसका दाखिल खारिज 27 जनवरी 2024 को उनके नाम हुआ।
12 मई को उन्हें पता चला कि जमीन पर नैनीताल बैंक का लोन हैं, इस संबंध में लक्ष्मी ने तथ्य छिपाया था। उस भूमि पर वर्तमान में नैनीताल बैंक ने बोर्ड लगा दिया है। लक्ष्मी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन पर कोई लोन नहीं है उससे पहले वाले व्यक्ति जोकि मेसर्स कृष्णा एक एकड़ डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दीपक निवासी टीएचडीसी कालोनी देहराखास ने लोन लिया था।
लोन चुकाए बिना ही उसने जमीन अन्य लोगों को बेच दी। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर लक्ष्मी व दीपक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
खुद को यूनो एसबीआइ का एजेंट बताकर ठगे 2.63 लाख रुपये
साइबर ठग ने खुद को यूनो एसबीआइ का एजेंट बताकर एक महिला से 2.63 लाख रुपये की ठगी कर दी। इस मामले में प्रेमनगर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी तहरीर में गजेंद्र सिंह निवासी प्रेमनगर ने बताया कि उनकी पत्नी संगीता चौहान को 26 जुलाई को एक व्यक्ति ने खुद को यूनो एसबीआइ का एजेंट बताया।
आरोपित ने उनकी पत्नी को एक लिंक वाट्सएप के माध्यम से भेजा। लिंक पर क्लिक करने पर उनकी पत्नी ने खाते का विवरण भर दिया, जिसके बाद खाते से रकम निकल गई। थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लियागया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।