Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun: डेंगू को लेकर SDM व CMS ने अस्पतालों में जांची व्यवस्थाएं, लैब पर जांच की रेट लिस्ट लगाने के निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 09:11 AM (IST)

    Dengue In Dehradun डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सोनिका ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला स्तरीय टीम एवं मजिस्ट्रेट को चिकित्सालय व लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने के लिए निर्देशित किया जिसके अनुपालन में शनिवार को एसडीएम विनोद व उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    डेंगू को लेकर SDM व CMS ने अस्पतालों में जांची व्यवस्थाएं

    जागरण संवाददाता, विकासनगर: Dengue In Dehradun: डेंगू (Dengue) पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए जिलाधिकारी (DM) सोनिका ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला स्तरीय टीम एवं मजिस्ट्रेट को चिकित्सालय व लैब का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखने के लिए निर्देशित किया, जिसके अनुपालन में बीते शनिवार को एसडीएम विनोद कुमार व उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण किया। लैब पर जांच की रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम ने अस्पतालों में बेड की स्थिति व डेंगू मरीजों की ली जानकारी

    एसडीएम (SDM) ने अस्पतालों में बेड की स्थिति व डेंगू मरीजों के बारे में जानकारी ली। एसडीएम ने यह भी जानने की कोशिश की कि कहीं पर डेंगू जांच के लिए निर्धारित रेट से ज्यादा तो नहीं वसूल किए जा रहे हैं। लेहमन अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थिति भी जानी।

    दस अस्पतालों की जांची गई चेकिंग व्यवस्थाएं

    अस्पताल प्रशासन ने एसडीएम (SDM) को बताया कि 30 बेड के अस्पताल को जरूरत पड़ने पर 45 तक कर देंगे। टीम ने 10 अस्पतालों की चेकिंग कर व्यवस्थाएं जांची। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने सीएचसी सहसपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    रक्तदान शिविर आयोजित

    सामाजिक संस्था रोटरी दून विकास और महंत इंदिरेश हास्पिटल देहरादून के सौजन्य से डेंगू प्रभावित लोगों के उपचार के लिए खून की मांग को देखते हुए भंडारी हास्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 72 यूनिट रक्तदान किया गया।

    शिविर संचालन टीम में उपस्थित लोग

    शिविर संचालन में टीम लीडर मोहित चावला के अलावा डा. दानिश रहे। इस दौरान अध्यक्ष रोहित गुप्ता, सचिव अमित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश रावत, अनिल जैन, प्रदीप पोत्रा, दीपक मित्तल, सतीश जायसवाल, दीपक, मयंक जैन, अमित सोनी, प्रदीप अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।