Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों की तस्वीर होगी सार्वजनिक, लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

    By Deepak chandra joshiEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 09:26 PM (IST)

    तमाम स्वच्छता व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी कई लोग सड़क पर कूड़ा फेंक रहे हैं। ऐसा करने वालों को अब ग्राम पंचायत सबक सिखाएगी। इसके लिए सीसीटीवी में कैद उनकी तस्वीर सार्वजनिक की जाएगी। ग्राम पंचायत खांडगांव में ऐसे जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जहां पर लोग रात को या सुबह के समय कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं।

    Hero Image
    तमाम स्वच्छता व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी कई लोग सड़क पर कूड़ा फेंक रहे हैं।

    संवाद सूत्र, रायवाला। तमाम स्वच्छता व जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी कई लोग सड़क पर कूड़ा फेंक रहे हैं। ऐसा करने वालों को अब ग्राम पंचायत सबक सिखाएगी। इसके लिए सीसीटीवी में कैद उनकी तस्वीर सार्वजनिक की जाएगी। ग्राम पंचायत खांडगांव में ऐसे जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जहां पर लोग रात को या सुबह के समय कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरोला प्लाट व रेलवे स्टेशन के सामने वाली गली के बाहर कूड़ा फेंका जा रहा। ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै, पंचायत सदस्य किरण बिष्ट व मनीषा खंडूरी ने बताया कि बीते दिनों गांधी जयंती के उपलक्ष्य में साफ-सफाई की गई थी मगर अगले दिन ही लोग वहां कूड़ा फेंक गए। जिनकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई हैं।

    अब नोटिस बोर्ड लगाकर चेतावनी दी गई है। कूड़ा फेंकते हुए जिसकी भी तस्वीर सीसीटीवी में दर्ज होगी उसको अगले दिन इंटरनेट मीडिया व दूसरे प्रचार माध्यमों के जरिए सार्वजनिक किया जाएगा। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से स्वच्छता कार्य में पंचायत को सहयोग देने की अपील की है।