Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: 20 हजार रुपये का इनामी भूमाफिया गिरफ्तार, धोखाधड़ी के मामले में तीन माह से चल रहा था फरार

    By Soban singhEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 11:35 PM (IST)

    पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि 13 जनवरी 2013 को उषा शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी अब्दुल सत्तार रईस व अन्य ने बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर आफ अटार्नी अपने नाम कराकर उसे अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया।

    Hero Image
    20 हजार रुपये का इनामी भूमाफिया गिरफ्तार

    देहरादून, जागरण संवाददाता: जमीन की अवैध खरीद फरोख्त व धोखाधड़ी के मामले में तीन माह से फरार चल रहे भूमाफिया को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 20 हजार रुपये इनाम था। 

    पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि 13 जनवरी 2013 को उषा शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी अब्दुल सत्तार, रईस व अन्य ने बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर आफ अटार्नी अपने नाम कराकर उसे अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में जनवरी माह में आरोपी अब्दुल सत्तार, रईस व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 27 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी रईस लगातार फरार चल रहा था, जिस पर एसएसपी की ओर से 20 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। 23 जुलाई को वसंत विहार थाना के इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोली को सूचना मिली कि आरोपी रईस आइएसबीटी क्षेत्र में घूम रहा है। वसंत विहार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में एक अन्य ज्ञान सिंह निवासी पंजाब का नाम सामने आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि भूमाफिया से जुड़े आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी थानाध्यक्षों को ऐसे आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश जारी किए गए हैं।