Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News : सात घंटे तक बंद रहा हरिपुर कोटी क्वानू मीनस मोटर मार्ग, सैंकड़ों वाहन फंसे रहे

    Updated: Mon, 05 Aug 2024 09:46 PM (IST)

    Uttarakhand News in Hindi हैरानी इस बात को लेकर हैं कि शासन प्रशासन के अधिकारियों को लोग सुबह से फोन पर सूचना देते रहे लेकिन अधिकारियों ने परेशान ग्रामीणों की सुध ही नहीं ली। फोन पर सूचना देने के बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं दिखे। रास्ता बंद होने की वजह से वाहनों में बैठे मरीज बच्चे बुजुर्ग महिलाएं घंटो परेशान रहे।

    Hero Image
    किसानों को गर्मी में अपनी नगदी उपज खराब होने का डर सताता रहा।

    संवाद सूत्र, साहिया : आपदा के दिनों में भी लोक निर्माण विभाग किस तरह का चुस्त हैं, इसकी एक बानगी देखिए। रात 2 बजे से बंद हरिपुर कोटी इच्छाडी क्वानू मीनस मोटर मार्ग बन्द होने पर सुबह 9 बजे तक भी नहीं खुला, सूचना देने के बाद भी लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी नहीं भेजी तो क्षेत्र के ग्रामीणों व वाहन में बैठी सवारियो ने आपस में चन्दा एकत्र कर अपने खर्चो से जेसीबी मंगाई और मार्ग खुलवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालकों को मजबूरन पैसा एकत्र करना पड़ा और निजी मशीन को बुला कर रास्ता खुलवाना पड़ा। हैरानी इस बात को लेकर हैं कि शासन प्रशासन के अधिकारियों को लोग सुबह से फोन पर सूचना देते रहे, लेकिन अधिकारियों ने परेशान ग्रामीणों की सुध ही नहीं ली। फोन पर सूचना देने के बाद भी अधिकारी गंभीर नहीं दिखे। रास्ता बंद होने की वजह से वाहनों में बैठे मरीज, बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं घंटो परेशान रहे।

    करीब दोनों तरफ 6 यात्री बसें, 700 के करीब माल गाड़ियां, जिसमें नकदी फ़सल टमाटर, शिमला मिर्च, बींस, हरा धनिया, शिमला मिर्च, सेब, हरी मिर्च, भिंडी, मूली भरी थी, फंसे रहे। किसानों को गर्मी में अपनी नगदी उपज खराब होने का डर सताता रहा।

    जिला पंचायत सदस्य सूर्य प्रताप सिंह राजा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियां उठनी पड़ रही है। उदय भारद्वाज, शांति राम जोशी, नागचन्द तोमर, जोत सिंह नेगी, भगतराम, इन्दर सिंह तोमर, श्याम सिंह विकटा, अतुल चौहान, नरेश राय, पुनिया राम, संता दास आदि का कहना है कि मार्ग बंद होने पर समय पर विभाग द्वारा जेसीबी नहीं भेजी जा रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner