Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News : इंस्टाग्राम में हुई दोस्ती, फोन पर ही की सगाई और ठग लिए चार लाख रुपये- अब रो रही पीड़ित लड़की

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 07:36 PM (IST)

    पुलिस को दी शिकायत में रमनप्रीत निवासी पटेलनगर ने बताया कि 17 सितंबर को उन्हें इंस्टाग्राम पर अंकित नामक युवक ने मैसेज किया। इसके बाद दोनों के बीच बात होने लगी जो धीरे-धीरे दोस्ती में तब्दील हो गई। इसी दौरान आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। युवक व युवती के बीच इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत शादी तक पहुंच गई। आरोपित ने युवती को शादी के सपने दिखाए व फोन पर सगाई करते हुए उससे चार लाख रुपये ठग लिए। बार-बार बुलाने के बावजूद भी जब जालसाज देहरादून नहीं आया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 सितंबर को हुई थी दोस्ती 

    पुलिस को दी शिकायत में रमनप्रीत निवासी पटेलनगर ने बताया कि 17 सितंबर को उन्हें इंस्टाग्राम पर अंकित नामक युवक ने मैसेज किया। इसके बाद दोनों के बीच बात होने लगी, जो धीरे-धीरे दोस्ती में तब्दील हो गई। इसी दौरान आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया।

    पीड़िता के अनुसार, अंकित ने पहले बताया कि वह हरिद्वार में रहता है। फोन पर ही दोनों की सगाई हो गई और इसके बाद जालसाज ने बताया कि नोएडा में परी चौक पर उसका अपना मकान है। आरोपित ने फोन पर घरवालों को भी शादी के लिए मना लिया और सबसे बात कर शादी की तैयारी की बातें भी करता रहा।

    आरोपित ने फोन पर ही होटल बुकिंग, बारातियों की संख्या, कपड़े व अन्य सामान की बात भी कर ली। इसके बाद आरोपित ने सगाई के लिए सोने की चेन, मां के इलाज के लिए खर्चा व अन्य बातें बताकर युवती से चार लाख रुपये ले लिए। जब युवती व उसके स्वजन ने उसे देहरादून बुलाया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।