दून अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में बढ़ेंगी सुविधाएं, रूट कैनाल ट्रीटमेंट भी होगा
दंत चिकित्सा विभाग में सुविधाएं बढ़ने जा रही हैं। यहां अब रूट कैनाल ट्रीटमेंट के साथ ही कई अन्य तरह के इलाज भी किए जाएंगे। दंत चिकित्सा विभाग ने अस्पताल प्रशासन को इस संबंध में प्रस्ताव सौंप दिया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जितना जरूरी शरीर को स्वस्थ रखना है, उतनी ही जरूरी ओरल हेल्थ भी है। हर उम्र के व्यक्ति को इसका ख्याल रखना चाहिए। बीते कुछ वक्त में इसे लेकर जागरूकता आई है, पर सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में अब भी स्तरीय सुविधाएं नहीं हैैं। ऐसे में अब शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल यानी दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय ने इस ओर सोचना शुरू कर दिया है। यहां दंत चिकित्सा विभाग की सुविधाओं व संसाधनों में जल्द इजाफा किया जाएगा।
दून अस्पताल में अब रूट कैनाल ट्रीटमेंट के साथ ही कई अन्य तरह की सुविधा भी मरीज को मिल सकेगी। दंत चिकित्सा विभाग ने अस्पताल प्रशासन को इस संबंध में प्रस्ताव दिया है, जिस पर अस्पताल प्रशासन जरूरी मशीन व उपकरण खरीदने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश में Test Tube बेबी तकनीक शुरू, IVF सुविधा देने वाला राज्य का पहला सरकारी अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।