नशे में धुत छात्र ने गलत तरीके से पार्क की गाड़ी, पुलिसकर्मियों ने हटाने को कहा तो हर्ट हुआ ईगो और फिर...
Student beat police constable नशे में धुत एमबीए के छात्र ने बदसलूकी की हदें पार करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Student beat police constable : नशे में धुत एमबीए के छात्र से पुलिसकर्मियों ने सड़क पर गलत तरीके से खड़ा वाहन हटाने के लिए कहा तो उसने खूब हंगामा किया। आरोपित ने बदसलूकी की हदें पार करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित एमबीए का छात्र बताया जा रहा है।
दिलाराम चौक जाने वाले वाहनों के सामने अपना वाहन खड़ा कर दिया
घटना सोमवार दोपहर की है। कांस्टेबल रविंदर सिंह ने बताया कि वह न्यू कैंट रोड पर ड्यूटी कर रहे थे। उनके साथ कांस्टेबल नितिन और पीआरडी जवान चमन सिंह भी थे। दोपहर करीब पौने दो बजे आसपास के विद्यालयों की छुट्टी का समय होने के चलते वह वाहनों को आगे निकाल रहे थे। इस बीच इनोवा से आए एक युवक ने दिलाराम चौक जाने वाले वाहनों के सामने अपना वाहन खड़ा कर दिया।
आरोपित वाहन से उतरा और कांस्टेबल को पीटने लगा
विपरीत दिशा में वाहन खड़ा होने से यातायात अवरुद्ध होने लगा। कांस्टेबल रविंदर सिंह ने युवक से वाहन हटाने को कहा तो वह क्रोध में आग-बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपित वाहन से उतरा और कांस्टेबल को पीटने लगा। आरोपित ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
दूसरे कांस्टेबल को भी पीटा
यह देखकर पास में ही तैनात कांस्टेबल नरेश लेखवार, कांस्टेबल रविंदर को बचाने पहुंचे। आरोपित ने नरेश को भी पीटा और जमीन पर गिरा दिया। तब तक कांस्टेबल नितिन और पीआरडी जवान चमन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। चारों ने मिलकर युवक पर काबू पाया। इसके बाद डालनवाला कोतवाली में सूचना दी गई।
आरोपित ने पी रखी थी शराब
वहां से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। आरोपित की पहचान ग्रीन पार्क बल्लूपुर रोड निवासी शुभम कुमार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार आरोपित ने शराब पी रखी थी। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि कांस्टेबल रविंदर का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।